
bjp
जयपुर ।
प्रदेश में चुनावी साल की चलती तैयारियों के बीच राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बैठक करने जा रहे है। बीजेपी की इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के ही कुछ प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं की होने जा रही यह मीटिंग एक निजी विद्यालय में शुक्रवार यानि आज होने जा रही है। यह बैठक लंबे समय तक पूरे दिन चलेगी। साथ ही बताया जा रहा है कि ये बैठक बीजेपी के राजस्थान में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
सीएम राजे सहित बीजेपी के ये नेता रहेंगे बैठक में शामिल
भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में बीजेपी के ही कुछ प्रमुख नेता शामिल होंगे । बैठक में भाजपा के राष्ट्रिय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी समेत प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर आगामी रणनीति को लेकर अपनी बात रखेंगे।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, सांसद , विधायक, बोर्ड, निगम, आयोग, अकादमी के अध्यक्ष, अध्यक्ष नगर सुधार न्यास, जिला प्रमुख, महापौर, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सहित मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प और विभाग के प्रदेश संयोजक उपस्थित रहेंगे । सूत्रों के मुताबिक आज होने जा रही इस बैठक में प्रदेश में चुनावों और प्रदेश के मुखिया के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
बैठक में होगा आगामी चुनावों के लिए विचार
इससे पहले चुनावी साल में बीजेपी की ऐसी महाबैठक का आयोजन नहीं हुआ है। इस बैठक में सीएम सहित बीजेपी के सभी प्रमुख मौजूद रहेंगे और आगामी कार्यक्रमों के लिए विचार विमर्श करेंगे । साथ ही आयोजित इस बैठक में बूथ निर्माण और शक्ति केंद्रों के निर्माण की भी समीक्षा की जाएगी।
Updated on:
01 Jun 2018 04:29 pm
Published on:
01 Jun 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
