12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का गजानंद 36 साल से PAK की लाहौर जेल में बंद, सकुशल रिहाई की उठने लगी मांग

जयपुर का गजानंद 36 साल से PAK की लाहौर जेल में बंद, सकुशल रिहाई की उठने लगी मांग

2 min read
Google source verification
गजानंद की रिहाई

गजानंद की रिहाई

जयपुर।

जयपुर निवासी गजानंद शर्मा पिछले 36 वर्षों से पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है। शर्मा की सकुशल रिहाई की मांग पुरज़ोर तरीके से उठने लगी है। गुरुवार को धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा प्रबुद्ध लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर गजानंद शर्मा की की। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान की नीतियों का विरोध भी किया।

धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि जयपुर के गजानंद शर्मा के परिजन उन्हें मृत मान बैठे थे, लेकिन जब उन्हें पता कि वे 36 वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद है तो उनकी खुशी का ठिकान नहीं रहा। लेकिन अब सरकार को उन्हें वापस भारत लाने के प्रयास करने चाहिए।

भारत शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से राष्ट्रीयता की जांच के लिए आए दस्तावेजों से ही गजानंद शर्मा के पाकिस्तान की जेल में जीवित होने के सूचना मिल पाई है। कैंडल मार्च के दौरान गजानंद शर्मा की पत्नी मखनी देवी ने खुद के पति को रिहा कराने की मांग को लेकर जोश से हिस्सा लिया। साथ में उनके पुत्र और परिजन भी कैंडल मार्च में पैदल चले।

गजानंद कैसे पहुंचे पाकिस्तान, नहीं पता
गजानंद शर्मा पाकिस्तान तक कैसे पहुंचे फिलहाल इस बारे में स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस और इंटेलिजेंस अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है, लिहाज़ा इस तफ्तीश में ही सामने आएगा कि गजानंद आखिर सीमापार कैसे पहुंच गए।

सुषमा स्वराज से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
गजानंद शर्मा की पाकिस्तान से सकुशल रिहाई की मांग अब विदेश मंत्रालय से की जायेगी। इसके लिए जल्द ही धरोहर बचाओ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने नई दिल्ली जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता भवानी शंकर शर्मा ने इस अवसर पर सरकार से मांग की है कि गजानंद शर्मा को वापस भारत लाया जाए। मार्च में हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय महामंत्री सुभाष शर्मा, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दात्तार सिंह गुढ़ा, प्रदेश महामंत्री प्रवीण बागावास, संजीव पाराशर प्रदेश अध्यक्ष पाराशर ब्रह्माण महासभा, हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के. घनश्याम सैन एवं संदीप शर्मा, सचिन राय दाधीच, मोहित शर्मा, भारतीय युवा शक्ति संघ के जयपुर शहर अध्यक्ष सुन्दर कश्यप, महामंत्री हितेश मिश्रा उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा एवं ओ.पी. शर्मा, प्रेम प्रजापति, राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की टिक्कीवाल, चांदपोल भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गुर्जर, हरिमोहन शर्मा, संजीत राजपूत, मनीष मीणा, रोहिताश योगी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग