20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने सभी मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 23, 2023

भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने सभी मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।

ज्ञापन से पहले भाजपा कार्यालय पर विधायक और सांसद जुटे। यहां सभी से ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है और तूफान से आपदा प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है। इसके बाद भी सरकार हवाई दौरे में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पैसे को अपना बताकर राज्य सरकार वाहवाही लूट रही है। उन्होंने विधायकों से कहा कि जो वादे पूरे नहीं किए गए उन्हें सूचीबद्ध करें। ताकि जनता को इसका सच बताया जा सके।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी, मार्च निकाला
भाजपा कार्यालय पर बैठक के बाद सभी विधायक व सांसद राजभवन के लिए रवाना हुए। गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की गई।

यह भी पढ़ें:-Jagdeep Dhankhad : ''कुछ लोगों को हज़म नहीं हो रही देश की तरक्की, ये भारत से बदसलूकी जैसा''

राठौड़ बोले, पार्टी एकजुट है
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी एकजुट है और मिलकर सरकार का विरोध किया जाएगा। भाजपा शुरू से ही एक जाजम पर थी। आज के प्रदर्शन में भी 53 विधायक और 18 सांसद शामिल हुए हैं। जो नहीं आए, उन्होंने पार्टी को सूचना दे दी थी। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल सभी मामलों पर संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे।