जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सैकेंडरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह लोकप्रशासन विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर ही परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी लगाई है। परीक्षा नकल रहित संपन्न हो, इसके लिए प्रदेश के 300 परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। पिछले वर्षाें की तर्ज पर इस बार भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों में सभी परीक्षा कक्षों में सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए हैं। बोर्ड ने शुरुआती दिनों में उन विषयों की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें विद्यार्थियों की संख्या कम है। मुख्य विषयों की परीक्षाएं सोमवार 20 मार्च से शुरू होंगी। शनिवार को पर्यावरण विज्ञान, जबकि 13 मार्च को शारीरिक शिक्षा और 14 मार्च को संगीत से जुडे विभिन्न विषयों की परीक्षा होनी है। 15 मार्च को समाजशास्त्र और 17मार्च को संस्कृत साहित्य की परीक्षा होनी है।
सोमवार 20 मार्च से भूगोल,लेखाशास्त्र और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। सीनियर सैकेंडरी की बोर्ड परीक्षा 12 अप्रेल को समाप्त होंगी।