scriptसीईओ प्रवीण गुप्ता की अचानक तबियत बिगड़ी, तीन घंटे आईसीयू में रहे | Patrika News
जयपुर

सीईओ प्रवीण गुप्ता की अचानक तबियत बिगड़ी, तीन घंटे आईसीयू में रहे

Rajasthan CEO SMS hospital Admit : राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की मंगलवार दोपहर खाना खाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सवाईमानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया।

जयपुरNov 28, 2023 / 03:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ceo_praveen_gupta.jpg

Rajasthan Chief Electoral Officer Praveen Gupta

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह अचानक बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि प्रवीण गुप्ता घर पर नाश्ता कर रहे थे उस वक्त उनको उल्टी हुई। फिर उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसके बाद वह बेहोश हो गए। घर में मौजूद लोगों ने बेहोशी की हालत में प्रवीण गुप्ता को तुरंत एसएमएस अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता दोपहर करीब 12.15 बजे खाना खा रहे थे। इस दौरान उन्हें खांसी और फिर उल्टी हुई। कुछ देर में घबराहट शुरू हो गई। उनके एक्सरे समेत कई आवश्यक जांचे की गई, जो सामान्य थी। शाम करीब शाम 4 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया।

हाल-चाल लेने पहुंचे अफसर और कर्मचारी
प्रवीण गुप्ता खराब हालात की सूचना मिलने पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी एसएमएस हॉस्पिटल उनका हालचाल लेने पहुंचे। आईएएस कृष्ण कुणाल भी एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। उसके बाद गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार, चिकित्सा सचिव टी रविकांत एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे।

प्रवीण गुप्ता की सभी रिपोर्ट ठीक
प्रवीण गुप्ता की हेल्थ अपडेट है कि, मैसेज कर के बताया गया है कि प्रवीण गुप्ता की सभी रिपोर्ट ठीक आई हैं। अब प्रवीण गुप्ता की तबीयत ठीक है। वो काम पर जा सकते हैं।

25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कराई थी वोटिंग
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता आजकल राजस्थान चुनाव में बिजी है। 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग कराई थी। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की कि 75.45 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें महिला मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत में पुरुषों को पछाड़ दिया। बाकी 1 सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के बिना मतदान का आंकड़ा 74.40 प्रतिशत है। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता मतगणना कार्यों पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे। 3 दिसम्बर को मतगणना होने वाली है। उसके रिजल्ट के बाद ही नई सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें – विटामिन की कमी से बढ़ता है ‘माइग्रेन’ का दर्द, डाइट में करें इन्हें शामिल

Hindi News/ Jaipur / सीईओ प्रवीण गुप्ता की अचानक तबियत बिगड़ी, तीन घंटे आईसीयू में रहे

ट्रेंडिंग वीडियो