scriptउपचुनाव के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत!, सोनिया गांधी ने लिया राजस्थान में सत्ता-संगठन का फीडबैक | Rajasthan congress bye election sonia gandhi girraj garg | Patrika News
जयपुर

उपचुनाव के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत!, सोनिया गांधी ने लिया राजस्थान में सत्ता-संगठन का फीडबैक

सोनिया गांधी ने लिया राजस्थान में सत्ता-संगठन का फीडबैक, ईडवा के बाद अब गिरिराज गर्ग को बुलाकर की चर्चा, सरकार और संगठन में तालमेल नहीं होने का लगता रहा है आरोप

जयपुरOct 14, 2019 / 08:05 pm

pushpendra shekhawat

उपचुनाव के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत!, सोनिया गांधी ने लिया राजस्थान में सत्ता-संगठन का फीडबैक

उपचुनाव के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत!, सोनिया गांधी ने लिया राजस्थान में सत्ता-संगठन का फीडबैक

नई दिल्ली। राजस्थान ( Rajasthan ) में कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) और संगठन के कार्यों की अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) मॉनिटरिंग कर रही हैं। सोनिया ने प्रदेश महासचिव गिरिराज गर्ग ( Girraj Garg ) को सोमवार को दिल्ली ( Delhi ) बुलाकर सत्ता-संगठन के कार्यों का फीडबैक लिया। इससे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल ईडवा को बुलाकर फीडबैक लिया था।
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस ( Congress ) के सत्तारूढ़ होने के बाद से सत्ता-संगठन में टकराव की खबरें आती रहीं। एक व्यक्ति-एक पद ( One Man One Post ) का सिद्धांत लागू करने की मांग भी उठती रही है। अब आगामी उपचुनाव ( Byelection ) के बाद सोनिया प्रदेश में कोई बदलाव कर सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार गर्ग ने संगठन और सरकार में तालमेल नहीं होने की शिकायत करते हुए सोनिया से कहा कि संगठन को मंत्री तरजीह नहीं दे रहे हैं। इससे कार्यकर्ता नाराज हैं। संगठन में शीघ्र बदलाव होना चाहिए। सत्ता-संगठन के बिखराव के कारण कांग्रेस को उपचुनाव, निकाय और पंचायत राज चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि गर्ग ने मीडिया से कहा कि सोनिया से यह शिष्टाचार भेंट थी। सोनिया को संगठन के कार्यों के बारे में बताया, सत्ता-संगठन में बेहतर तालमेल पर चर्चा हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो