
सहकारी बैंकों में 635 पदों की भर्ती स्थगित, कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल स्थगित
जयपुर. सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती गत वर्ष से प्रस्तावित थी। वित्त विभाग और सहकारी विभाग के बीच प्रक्रिया में हुई देरी के चलते यह भर्ती समय पर नहीं हो पाई। मामला इस मुद्दे पर अटका रहा कि भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों से लिया जाए या सरकार वहन करे। साथ ही यह भी तय नहीं हुआ कि भर्ती किस संस्था से कराई जाए। भर्ती बोर्ड ने आईबीपीएस से भर्ती कराने का निर्णय लिया।
इस पर सरकार की मुहर लगने में कई माह निकले गए। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद 6 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी की गई। विज्ञप्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 नवम्बर तय की गई। इसकी बाद लगी आचार संहिता को देखते हुए बोर्ड ने भर्ती स्थगित करने का निर्णय लिया है।
इसी तरह कांस्टेबल भर्ती 2023 भी गृह विभाग से मंजूरी मिलने में देरी के कारण समय पर शुरू नहीं हो सकी। मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने 4 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी कर 3578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बुलाया।
अब आचार संहिता को देखते हुए दक्षता परीक्षा को स्थगित किया है। एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि चुनाव उपरांत परीक्षा की नई तिथियों के संबंध में अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा।
Published on:
18 Oct 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
