
जयपुर।
ड्रग्स,शराब,नकदी,सोना-चांदी व फ्रीबीज के जरिए मतदाताओं के प्रभावित करने वालों के सभी मंसूबो पर राज्य का निर्वाचन विभाग ध्वस्त कर रहा है। महज 16 दिन की चुनाव आचार संहिता में ही निर्वाचन विभाग की सख्ती से 283 करोड़ की ड्रग्स,अवैध शराब,नकदी,सोना-चांदी और फ्रीबीज सामग्री जब्त की जा चुकी है। सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढा दी गई है जिससे ड्रग्स,शराब,नकदी की अवक को रोका जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में धनबल, बाहुबल, लोभ-लालच और प्रलोभन मुक्त विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक 283 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, अवैध शराब व सामग्री जब्त की जा चुकी है। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव की 65 दिन की चुनाव आचार संहिता के मुकाबले 16 दिन में ही 400 गुना ज्यादा जब्ती की गई है।
उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 54.62 करोड़ रूपए मूल्य की जब्ती हुई है। अलवर जिले में 15.53 करोड़ रुपए, उदयपुर में 15.36 करोड़, भीलवाड़ा में 14.26 करोड़, बांसवाड़ा में 14.25 करोड़, जोधपुर में 12.08 करोड़, बाड़मेर में 10.98 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9.81 करोड़, नागौर में 9.33 करोड़, हनुमानगढ़ में 8.87 करोड़, गंगानगर में 8.84 करोड़, सीकर में 8.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है। गुप्ता ने बताया कि एनफोर्समेंट एजेंसियां राजस्थान में मुस्तेदी से काम कर रही है। मुखबिरों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर भी जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
इस तरह बन रहा जब्ती का रेकार्ड
जयपुर- 54.62
अलवर-15.53
उदयपुर- 15.36
भीलवाड़ा-14.26
बांसवाडा- 14.25
जोधपुर- 12.08
बाड़मेर- 10.98
चित्तौडगढ़- 9.81
नागौर-9.33
हनुमानगढ़- 8.87
गंगानगर- 8.84
सीकर- 8.25
Updated on:
26 Oct 2023 01:02 pm
Published on:
26 Oct 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
