29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: गहलोत सरकार के ये ड्रीम प्रोजेक्ट रह गए अधूरे, अब अगली में होंगे पूरे

Rajasthan Election 2023 : मौजूदा सरकार के राजधानी में कई ड्रीम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सरकार की मंशा थी कि इनको जल्द पूरा किया जाए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Oct 15, 2023

photo_6107286660342462925_y.jpg

जयपुर. Rajasthan election 2023 : मौजूदा सरकार के राजधानी में कई ड्रीम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सरकार की मंशा थी कि इनको जल्द पूरा किया जाए। लेकिन, कम समय और ज्यादा काम के बीच जेडीए अभियंताओं की लेटलतीफी प्रोजेक्ट्स पर भारी पड़ी। आईपीडी टावर से लेकर मानसरोवर के फाउंटेन स्क्वॉयर का काम पूरा नहीं हो पाया। इनके अलावा बी-टू बायपास जैसा बड़ा प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं हो पाया है। अगली सरकार के कार्यकाल में ही ये प्रोजेक्ट धरातल पर आएंगे।


ये हैं शहर के बड़े प्रोजेक्ट
- आईपीडी टावर: आचार संहिता से पहले सरकार इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन कराना चाहती थी। काम की गति को भी बढ़ाया। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। अभी सिर्फ ढांचा ही खड़ा हुआ है। यहां मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं कब मिलेंगी, ये कोई भी बताने को तैयार नहीं है। वैसे नवम्बर, 2024 तक इस काम को पूरा करना है।


- बी-टू बायपास: शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल लाइट मुक्त करने का काम चल रहा है। सितम्बर तक काम पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि अलगे वर्ष जून तक ही काम पूरा हो पाएगा। अभी जवाहर सर्कल से मानसरोवर की ओर जाने वाले अंडरपास का काम ही हो पाया है। क्लोअर लीफ का काम काफी बचा हुआ है।

- जवाहर सर्कल: एयरपोर्ट से आने वाले लोगों को सुंदर जयपुर की झलक दिखे और यातायात भी सुगम चलता रहे, इसके लिए यहां कई बदलाव किए जा रहे हैं। 15 सितम्बर तक जेडीए को काम पूरा करना था। लेकिन, काम की धीमी गति होने से अब तक काम अधूरा ही है। ऐसा माना जा रहा है कि अब आगामी सरकार ही इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेगी।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक दलों पर भारी पड़ सकते हैं 'बागी', हर पार्टी में मोर्चा हो रहा तैयार

जिनका लोकार्पण, वे भी नहीं आ रहे काम
- रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग-द्वितीय चरण: इसका लोकार्पण तो हो गया, लेकिन अब तक जनता को सहूलियत मिलना शुरू नहीं हुई है। एक हिस्से में निर्माण कार्य अब भी जारी है।

- गांधी वाटिका: सेंट्रल पार्क परिसर में बनी गांधी वाटिका का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने किया था। हालांकि, अब तक इसे लोगों के लिए खोला नहीं गया है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर रार, कांग्रेस में नेता ही नहीं एकमत

इनसे मिली सहूलियत
-लक्ष्मी मंदिर तिराहा: शहर का पहला ट्रैफिक सिग्नल लाइट फ्री तिराहा है। लालकोठी सब्जी मंडी से अंडरपास का प्रयोग कर वाहन चालक टोंक रोड पर आते हैं और टोंक फाटक पुलिया से उतरने वाले वाहन सहकार मार्ग और रामबाग की ओर बिना रुके ही चले जाते हैं।

- झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड: निवारू रोड टी-पॉइंट से अम्बाबाड़ी तक एलिवेटेड रोड को चालू कर दिया गया है। इस हिस्से में यातायात सुगम हुआ है। हालांकि, अभी पंचायत समिति से निवारू रोड पॉइंट तक का निर्माण कार्य चल रहा है। जेडीए का दावा है कि अगले तीन माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।