21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिजल्ट का इंतजार : ख्वाबों में कट रही रात, जुबां पर एमएलए बनने की बात

Rajasthan Election Result 2023 : भरतपुर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवम्बर को हो गया। तमाम प्रत्याशी और उनके समर्थकों की रात अब ख्वाबों में कट रही है। किसी को मंत्री बनने के सपने आ रहे हैं तो स्वागत-सत्कार जैसे ख्याली पुलावों से पुलकित है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Election Result 2023

Rajasthan Election Result 2023

rajasthan election Result 2023 : भरतपुर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवम्बर को हो गया। तमाम प्रत्याशी और उनके समर्थकों की रात अब ख्वाबों में कट रही है। किसी को मंत्री बनने के सपने आ रहे हैं तो स्वागत-सत्कार जैसे ख्याली पुलावों से पुलकित है। यह प्रत्याशियों के समर्थक दबी जुबां में बता रहे हैं। हालांकि शनिवार देर रात तक वोटिंग प्रतिशत पर मंथन के बाद प्रत्याशी घोड़े बेचकर सोए। थकान के चलते पहली रात तो पता ही नहीं चला कि कब नींद आ गई, लेकिन अब परिणामों को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है।

चुनाव में मतदान के बाद भाजपा वोट प्रतिशत का आंकलन कर रही है। प्रतिशत का आंकलन पिछले चुनावों में हारी सीटों के बूथों के हिसाब से किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी ने स्थानीय प्रत्याशियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से इस संबंध में फीडबैक लिया है। भाजपा का अनुमान है कि इस बार उनके पक्ष में ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं कांग्रेस का मानना है कि सत्ता रिपीट होगी। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश सरकार की योजनाएं और विकास कार्य लोगों की जुबां पर रहे। ऐसे में मतदान कांग्रेस के पक्ष में रहा।

यूं तो कांग्रेस के पदाधिकारी सभी सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन वह जिले में चार से पांच सीटों पर अपना दावा ठोक रही है। इसके लिए एक-एक सीट और एक-एक बूथ के वोटों का आंकलन किया जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि पार्टी की स्थिति कहां-कहां अच्छी रही। मतदान के दिन चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट बनाए जाते हैं। यह मतदान केन्द्र की सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

अब प्रत्याशी मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए पोलिंग एजेंट से पक्ष-विपक्ष के मतदान के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। हालांकि चुनावी एजेंट सिर्फ अंदाजा ही बता पा रहे हैं। यह सभी अपने-अपने पक्ष में मतदान होने का दावा कर रहे हैं। साथ ही केन्द्रों के बाहर पार्टी के स्तर पर पर्ची बांटने को लगाए जाने वाले लोगों से भी प्रत्याशी और समर्थक वोटों का अनुमान लगा रहे हैं। किस प्रत्याशी के यहां कैसी भीड़ रही, यह भी जीत के अनुमान में शामिल किया जा रहा है। .