
Rahul Gandhi in Mangarh Dham
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। विश्व आदिवास दिवस पर राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ ( Rahul Gandhi Mangarh VIsit ) में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज आदिवासी दिवस पर आपको बधाई देता हूं। राहुल ने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा जब में 6-7 साल का था, तब मेरी दादी इंदिरा जी ने मुझे किताब दी थी। उस किताब में आदिवासियों की जिंदगी को लेकर बताया गया था। इंदिरा जी आदिवासियों से बहुत प्यार करती थी, उनका गहरा रिश्ता था।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को आदिवासी नहीं वनवासी कहती है। यह आदिवासियों और भारत माता का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह पूरा देश आपका है। हम चाहते हैं आप जहां पर रहे आप सफलता प्राप्त करें। आपके बच्चे कॉलेज जाएं, बिजनेस करें आपको हर क्षेत्र में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस वाले चाहते है कि आप जंगल में रहो और यहां से बाहर नहीं निकले। आपके बच्चे पढ़ लिखकर बड़े बिजनेस, डॉक्टर और प्रोफेसर ना बने। वह आप पर वनवासी ठप्पा लगाना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आपसे जंगल को छीनकर वन उद्योगपतियों को सौंप दिए। वह चाहते हैं कि आहिस्ता-आहिस्ता जंगल खत्म कर दें और आप कहीं के नहीं रहें। लेकिन हमने आपको जंगलों की जमीन, कानून, आदिवासी बिल दिया। ये लोग आपको दिए हक को एक के बाद एक रद्द कर दिए। लेकिन इतिहास को कोई बदल नहीं सकता। सच्चाई यह है की जमीन पहले आदिवासियों की थी आदिवासियों को हक मिलना चाहिए। आपको कोई भी सपना देखने का हक मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा मैंने आज संसद में दिए भाषण में कहा की हिंदुस्तान एक आवाज है। आदिवासियों, अल्पसंख्यक और महिलाओं की आवाज है। जहां भी बीजेपी के लोग जाते हैं, वहां हिंदुस्तान की आवाज को चुप करने की कोशिश करते हैं। बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग जल रही है। लोग मारे जा रहे हैं। महिलाओं का बलात्कार हो रहा है। उन्होंने कहा कि संसद ने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई।
राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ
राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। हम गरीबों के लिए सरकार चलाते हैं। आदिवासियों के लिए सरकार चलाते हैं।
बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा से मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। अगर प्रधानमंत्री चाए दो-तीन दिन में उसे आग को बुझा सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान की सेना को कहे तो हमारी सेना इस आग को दो दिन में बुझा देगी। मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा है ही नहीं है। प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला। मैं वहां गया, राहत कैंप में बच्चों से महिलाओं से बात की। लेकिन प्रधानमंत्री वहां नहीं गए। आज तक कुछ नहीं बोला। जहां भी यह जाते हैं किसी को किसी ने लड़ा देते हैं।
Updated on:
09 Aug 2023 05:39 pm
Published on:
09 Aug 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
