29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला अधिकारी ने आईएएस पर लगाए गंभीर आरोप, तीन वीडियो वायरल

लगातार तबादला होने के बाद वीडियो के जरिए लगाए आरोप, दावा किया, सेक्स रैकेट चला रहे, मंत्री पर भी आईएएस को संरक्षण देने का आरोप, ब्यूरोक्रेसी में हडकम्प

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा

,

जयपुर। राजस्थान म्यूनिसिपल सेवा की एक महिला अधिकारी के वायरल वीडियो ने राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हड़कम्प मचा दिया है। महिला ने तीन अलग-अलग वीडियो में एक आईएएस (जो दूसरे विभाग में पोस्टेड हैं) पर सेक्स रैकेट चलाने और उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। लगातार तबादलों और एपीओ से नाराजगी का जिक्र करते हुए इसके पीछे आईएएस का हाथ होने की बात कही है। साथ ही आरोप लगाया कि मंत्री का संरक्षण होने के कारण अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।

महिला अधिकारी का आरोप है कि उक्त आईएएस अधिकारी अधिकारियों का तबादला, पोस्टिंग कराते हैं। वे मुझे भी प्रताडित करते रहे। फेक वीडियो बनाना, लोकेशन ट्रेस करना, हैकिंग करना सहित अन्य गलत काम भी कर रहे हैं। महिला अधिकारियों का अलग ग्रुप बना रखा है। इसके लिए उच्च स्तर पर भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। वीडियो में महिला अधिकारी रोते हुए भी नजर आ रही है। यह महिला अधिकारी अपनी पोस्टिंग के साथ ही विवादों में भी रही है।

Story Loader