30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरकारी नौकरी का खुलने वाला है पिटारा, 1 लाख 88 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

Rajasthan Recruitment: राजस्थान के भीतर कॉस्टेबल, शिक्षक और पटवारी समेत कई पदों पर बड़ी भर्ती निकलने वाली है। इसको लेकर सरकार तैयारी कर रही है। जल्द ही इन विभागों में 1 लाख 88 हजार पद भरे जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 13, 2025

CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ।

Rajasthan Recruitment:जयपुर । राजस्थान की भजनलाल सरकार खाली पदों को जल्द भरने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर जल्द ही विज्ञापन जारी हो सकता है। बजट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कई विभागों में 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक विभाग योजना बना रहा है।

मंगलवार को जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा बजट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राज्य के युवाओं को रोजगार मिले। इसको लेकर करीब 1 लाख 88 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं की सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण पहुंच सुनिश्चित कर रही है।

राजस्थान के इन विभागों में भरे जाएंगे 1 लाख 88 हजार पद

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही वन विभाग में विभिन्न कार्मिकों, पटवारी, स्कूल शिक्षक और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। कार्मिक विभाग इन भर्तियों को लेकर तैयारी में जुट गया है। इस तरह से पुलिस और शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में राजस्थान के भीतर बड़ी नियुक्तियां होने वाली हैं।

यह वीडियो भी देखें :

अस्पतालों में लगाए जाएंगे हॉस्पिटल मैनेजर

सीएम शर्मा ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हॉस्पिटल मैनेजर की भी भर्ती की जाएगी। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा विभाग में कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे उनकी प्रबंधन दक्षताओं में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि मां योजना तथा आरजीएचएस पोर्टल को इंटीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत इंटीग्रेट किया जाए। साथ ही, स्वास्थ्य शिविर लगाकर ई-हैल्थ रिकॉर्ड के कार्य में गति लाई जाए।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बजटीय घोषणाओं की प्रगति का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित कर रही है, जिससे जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।

प्रदेश में नौकरी के अवसर बढ़ाने पर काम कर रही सरकार

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के साथ सर्विस सेक्टर में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी। साथ ही, राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाकर राज्य में ट्रेडिंग सेक्टर का विकास एवं संवर्धन किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने सर्कुलर इकोनॉमी के व्यापक प्रसार, ई-बस सेवा, प्रस्तावित एमनेस्टी स्कीम, राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी, घरेलू उपभोक्ताओं को पाइप्ड गैस सप्लाई से जोड़ने की प्रक्रिया को गति देने सहित विभिन्न बजटीय घोषणाओं की प्रगति पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025: राजस्थान की बेटी ने देशभर में गाड़ा झंडा, हासिल किए 499 अंक; बताया भविष्य का सपना