30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार का एक और प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस का किया तबादला, 12 को अतिरिक्त कार्यभार

Rajasthan News : भजन लाल सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला किया, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
secretariat_.jpg

Jaipur News : भजन लाल सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में दो IAS अधिकारियों की तबादला किया गया है।


विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे आलोक को प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, जबकि संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान का जिम्मा संभाल रहे जसमीत सिंह संधू को सलूम्बर के जिला कलक्टर के पद पर लगाया है।

वहीं, निदेशक सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस जयपुर से सलूम्बर जिला कलक्टर पद पर मुकुल शर्मा का किया गया तबादला तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें : इक्कीस बोरी शक्कर की नुक्ती का बनेगा प्रसाद, 31 को होगी प्राण प्रतिष्ठा की महाप्रसादी


इन 12 आईएएस अधिकारियों को दिया अतिरिक्त कार्यभार


अधिकारी - अतिरिक्त कार्यभार

कुलदीप रांका - राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन, राजस्थान
श्रेया गुहा - अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण, जयपुर
आनन्द कुमार - आयुक्त, नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर
अजिताभ शर्मा - अध्यक्ष राजसीको एवं आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन, जयपुर
वैभव गालरिया - अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड, जयपुर
टी. रविकांत - अध्यक्ष, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
आरती डोगरा - अध्यक्ष, राजकोम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
लक्ष्मण सिंह कुड़ी - निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर
प्रज्ञा केवलरमानी - निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान उदयपुर
डॉ. रश्मि शर्मा - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेला विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, जयपुर
गौरव अग्रवाल - जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर ग्रामीण
सलोनी खेमका - उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खुशखेड़ा - भिवाड़ी - नीमराणा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण