
जयपुर। चुनावी साल में राजस्थान सरकार ने एक जनवरी से महंगार्इ भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। डीए अब बढ़कर 142 प्रतिशत हाे गया है।
सरकार के इस फैसले का लाभ लाखाें कर्मचारियाें काे मिलेगा। पेंशनर्स, वर्कचार्ज तथा 5वे वेतन आयाेग में वेतन पाने वाले कर्मियाें काे भी इसका फायदा मिलेगा।
1 जनवरी से 28 फरवरी तक की राशि जीपीएफ में व 1 मार्च से नकद भुगतान हाेगा। एक जनवरी 2004 के बाद चयनित कर्मियाें काे 1 जनवरी से नकद भुगतान हाेगा। कर्मचारी संगठन लंबे से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
Published on:
12 May 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
