scriptराजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन न्यायाधीश, केन्द्र सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना | Rajasthan High Court gets 3 new judges | Patrika News
जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन न्यायाधीश, केन्द्र सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

Three New Judges Appointed In Rajasthan HC : जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीश मिल गए हैं। इससे यहां मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 35 हो जाएगी। राजस्थान स्थानान्तरित किए तीन न्यायाधीशों में से दो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से हैं।

जयपुरOct 18, 2023 / 10:20 pm

जमील खान

Rajasthan High Court

Rajasthan High Court

Three New Judges Appointed In Rajasthan HC : जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीश मिल गए हैं। इससे यहां मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 35 हो जाएगी। राजस्थान स्थानान्तरित किए तीन न्यायाधीशों में से दो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से हैं।

यह भी पढ़ें

दौसा : नाकेबंदी के दौरान वसूली के मामले में एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त

केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की सिफारिश पर 16 हाईकोर्ट न्यायाधीशों के स्थानांतरण की बुधवार को अधिसूचना जारी की, जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में लगाए गए तीन न्यायाधीश भी शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंगन व न्यायाधीश अरुण मोंगा तथा तेलगांना हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण का राजस्थान तबादला किया गया है। हालांकि अधिसूचना अभी राज्य सरकार के पास नहीं पहुंची है, जिससे उनके शपथ का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन न्यायाधीश, केन्द्र सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

ट्रेंडिंग वीडियो