
एआईएस रेजीडेंसी में सिर्फ 150 अधिकारियों ने किया आवेदन
एआईएस रेजीडेंसी में सिर्फ 150 अधिकारियों ने किया आवेदन
— राजस्थान आवासन मंडल अधिकारियों के लिए लाया स्कीम
— आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक
— मंडल इस योजना में बनाएगा 192 बहुमंजिला फ्लैट
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की प्रताप नगर में प्रस्तावित आॅल इंडिया सर्विसेज रेजीडेंसी 'एआईएस' स्कीम (All India Services Residency Scheme) में अभी तक केवल 150 अधिकारियों ने ही पंजीयन कराया है। इस योजना में मंडल 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाएगा। एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हजार रूपए होगी। मंडल यह स्कीम अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ केन्द्रीय सिविल सेवा (ग्रुप-ए सर्विसेज) और आरएएस, आरपीएस, आरएसीएस अधिकारियों के लिए लेकर आया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि 'एआईएस' स्कीम में अभी तक केवल 150 अधिकारियों ने ही पंजीयन कराया है। आवेदन केवल 31 दिसम्बर तक ही स्वीकार किये जाएंगे। इसके बाद आवेदन तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना स्ववित्त पोषित योजना होगी। इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3,211 वर्ग फीट होगा। यह फ्लैट 3 बीएचके होगा, जिसमें एक ड्राॅइंग रूम और एक सर्वेन्ट रूम भी बनाया जाएगा। एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हजार रूपये होगी।
Published on:
28 Dec 2020 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
