जयपुर

85 आईएएस, 30 आईपीएस को मिलेंगे लक्जरी फ्लेट्स

अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) की महत्वाकांक्षी योजना ऑल इण्डिया सर्विस रेजीडेन्सी (एआईएस) (All India Service Residency) की मंगलवार को प्रताप नगर वृत्त कार्यालय में लॉटरी (lottery) निकाली गई। पहले चरण में 149 अधिकारी, आवेदकों के लिए लॉटरी निकाली गई है। अब बचे हुए 31 फ्लेट के लिए एक माह में फिर से योजना प्रारम्भ की जावेगी।

2 min read
Jun 29, 2021
85 आईएएस, 30 आईपीएस को मिलेंगे लक्जरी फ्लेट्स

85 आईएएस, 30 आईपीएस को मिलेंगे लक्जरी फ्लेट्स

— ऑल इण्डिया सर्विस रेजीडेन्सी (एआईएस) की लॉटरी
- पहले चरण में 149 अधिकारी व आवेदकों के लिए निकाली लॉटरी
- आवासन मंडल ने निकाली लॉटरी
- हल्दी घाटी मार्ग पर बनाये जाएंगे 180 लक्जरी फ्लेट्स
- बचे हुए 31 फ्लैट्स के लिए भी एक माह में फिर से शुरू होगी योजना

जयपुर। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) की महत्वाकांक्षी योजना ऑल इण्डिया सर्विस रेजीडेन्सी (एआईएस) (All India Service Residency) की मंगलवार को प्रताप नगर वृत्त कार्यालय में लॉटरी (lottery) निकाली गई। पहले चरण में 149 अधिकारी, आवेदकों के लिए लॉटरी निकाली गई है। अब बचे हुए 31 फ्लेट के लिए एक माह में फिर से योजना प्रारम्भ की जावेगी।

आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि ऑल इण्डिया सर्विस रेजीडेन्सी (एआईएस) की लॉटरी निकाली गई। पहले चरण की लॉटरी कार्यालय की महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बरजी देवी ने बटन दबाकर निकाली। पहले चरण में 149 अधिकारी, आवेदकों के लिए यह लॉटरी निकाली गई है। इनमें 85 आईएएस, 30 आईपीएस और अन्य अधिकारी शामिल है। शेष बचे हुए 31 फ्लेट के लिए अधिकारियों की मांग को देखते हुए लगभग 1 माह में पुनः योजना प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर प्रताप नगर एनआरआई कॉलोनी के पास हल्दी घाटी मार्ग पर अखिल भारतीय अधिकारियों के लिए लगभग 180 लक्जरी फ्लेट्स बनाये जा रहे है। स्ववित्त पोषित पद्धति आधार पर बनाई जा रही इस योजना में अधिकारियों से लिए 2 साल में 9 किश्तों के माध्यम से पूरी राशि मण्डल की ओर से वसूल कर ली जाएगी। 3349 वर्गफुट फ्लेट की कीमत लगभग 94 लाख रूपए रखी गई है। इस योजना में कुल 7 टावर बनेंगे, जिसमें जी+12 मंजिल होंगी और प्रत्येक मंजिल पर दो-दो फ्लेट होंगे। इसी योजना में रेजीडेन्ट्स के लिए अत्याधुनिक क्लब हाउस का भी निर्माण किया जाएगा।

लॉटरी के दौरान समिति के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, मुख्य सम्पदा अधिकारी कश्मी कौर, उप आवासन आयुक्त के.सी. ढाका, विजय शर्मा के अलावा योजना के आवेदकों में शक्ति सिंह, राम निवास मेहता व बचनेश अग्रवाल, आईएएस, आरएएस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Published on:
29 Jun 2021 10:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर