जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जल्द ही ऑटोनोमस बॉडी बनेगा। इसके लिए जेडीसी डॉ. जोगा राम ने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। जेडीसी ने गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा किया। इस दौरान सेंटर के निदेशक एन.सी. गोयल की उपस्थिति में जेडीसी ने अफसरों की बैठक ली।
जेडीसी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को ऑटोनोमस बॉडी बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के अफसरों को निर्देश दिये। इससे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का ऑपरेशन और मेंटीनेंस हो सके। जेडीसी डॉ. जोगा राम ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ऑटोनोमस बॉडी के रूप में स्थापित होने से सभी व्यवस्थाएं, रख-रखाव आदि कार्य निदेशक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्तर पर ही संपन्न हो सकेंगे, जिससे जनहित में बेहतर कार्य होगा।