
सदन में उठा पुरानी हवेलियों को संरक्षित करने का मामला
जयपुर। 16वीं राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र में नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर सदन में पुरानी हवेलियों के संरक्षण सहित जल जीवन मिशन का मामला उठा। विधायक हाकिम अली खां ने शेखावाटी के फतेहपुर की पुरानी हवेलियों के संरक्षण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक पुरानी हवेली को ब्लॉस्ट कर तोड़ा गया। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने प्राचीन धरोहरों को नष्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए इन हवेलियों को संरक्षित करने की मांग उठाई।
विधायक संजय कुमार ने जल जीवन मिशन को मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बसेड़ी में जल जीवन मिशन के काम चल रहे हैं, वे पूरे नहीं हुए हैं। सड़कों को जेसीबी से खोदे एक वर्ष से अधिक का समय हो गया, लेकिन उनकी मरम्मत का काम अभी तक नहीं हुआ। विधायक ललीत मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन में बनाई गई नई टंकियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मियों में पानी की समस्या रहेगी, इसके लिए हैडपंप आदि लगवाने के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग उठाई।
कंप्यूटर अनुदेशकों का मामला उठाया
विधायक राजकुमार रोत ने डिजिटल भारत योजना में सरकारी स्कूलों में लगे कंप्यूटर अनुदेशकों को नियमित करने का मामला उठाया। विधायक कालूराम ने अपने क्षेत्र की सड़कों का मामला उठाया। वहीं विधायक मुरारी लाल मीना ने वैद्य खनन करने वालों पर हो रही कार्रवाई का मामला उठाया।
Published on:
24 Jan 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
