
Rajasthan Legislative Assembly रीट प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग पर सदन में जोरदार हंगामा
REET PAPER LEAK जयपुर। Rajasthan Legislative Assembly विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन गुरुवार को भारी हंगामे के साथ शुरुआत हुई। भाजपा विधायकों ने रीट प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया। भाजपा विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच सदन में कुछ प्रश्न होने के बाद स्पीकर सी पी जोशी ने 11 बजकर 40 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने रीट प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा विधायक वेल तक आ गए। भाजपा विधायकों ने सदन में ब्लैक पेपर दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच सदन में हंगामा व शोर—शराबा होता रहा। विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने प्रश्नकाल चलने देने की बात कहते हुए कहा कि प्रश्नकाल चलने दे, शुन्यकाल में अपनी बात रख सकते है। हालांकि भाजपा विधायकों की नारेबाजी और रीट पेपर की सीबीआइ जांच की मांग जारी रही। भाजपा विधायकों ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामे के बीच भाजपा विधायक सवाल नहीं पूछ पाए।
एक प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि गत दिन तीन साल में 8 पेपर लीक हुए है, इन मामलों में 85 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब नकल रोकने के लिए सरकार कानून लेकर आ रही है। इसमें कड़े प्रावधान किए गए है।
संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के समय 2016 और 2018 में रीट के पेपर आउट हुए है, लेकिन वो जांच इन्हेांने एसओजी को नहीं दी। भाजपा शासन के दौरान पांच बार पेपर आउट हुए है, लेकिन थानों में जांच हो रही है। आज भाजपा सदस्य सीबीआई से जांच कराओ की बात कह रही है। मंत्री ने कहा कि 2014 में आरएएस, आरजेएस का पेपर आउट हुआ, लेकिन एक भी प्रकरण सीबीआई को पेश नहीं किया। अब इस रीट पेपर प्रकरण में 38 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब नए बिल में कड़े प्रावधाव की तैयारी की जा रही है।
भाजपा सदस्य नहीं पूछ पाए प्रश्न
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्न पूछने के लिए भाजपा सदस्यों का नाम लिया, लेकिन भाजपा सदस्य प्रश्न नहीं पूछ पाए। इस बीच अनिता भदेल, ज्ञानचंद पारख, सतीश पूनिया सहित अन्य भाजपा सदस्य प्रश्न नहीं पूछ पाए।
Published on:
10 Feb 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
