
Jaipur News : लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेशभर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य पूरा हो गया, वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सोमवार को जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में शुरू होगा। यह प्रशिक्षण 23 फरवरी को सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 26 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी 200 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्य पूरा किया जाएगा।
ईवीएम में बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपीएटी तीनों शामिल होते हैं। 276 इंजीनियर ने प्रदेश में लगभग 91,408 बीयू, 73,651 सीयू और 74,080 वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की। इस दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Published on:
19 Feb 2024 12:56 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
