scriptराजस्थान में भाजपा 11 सीटों पर लोस चुनाव हारीं, जिन 14 सीटों पर जीतीं वहां भी हुआ जबरदस्त घाटा | Rajasthan Lok Sabha Elections Result BJP Lost 11 Seats 14 Seats Won Suffered Huge Losses | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में भाजपा 11 सीटों पर लोस चुनाव हारीं, जिन 14 सीटों पर जीतीं वहां भी हुआ जबरदस्त घाटा

BJP Huge Losses: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में राजस्थान में भाजपा 25 में सिर्फ 14 सीटों पर चुनाव जीत सकी। यहीं नहीं 11 सीटें हराने के बाद भाजपा को वोट शेयर भी घटा है। जानें भाजपा का कितना वोट शेयर घटा है।

जयपुरJun 05, 2024 / 05:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Lok Sabha Elections Result BJP Lost 11 Seats 14 Seats Won Suffered Huge Losses

BJP Huge Losses: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में राजस्थान में भाजपा 25 में सिर्फ 14 सीटों पर चुनाव जीत सकी।

BJP Huge Losses : लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने के बाद राजस्थान में भाजपा का मिशन 25 का सपना टूट गया। भाजपा को राजस्थान में सिर्फ 14 सीटें मिलीं। यहीं पर बात खत्म हो जाती तो कोई बात नहीं। भाजपा का एक बड़ा नुकसान और हुआ। राजस्थान में भाजपा के वोट शेयर में जबरदस्त गिरावट आई। यहीं नहीं जिन 14 लोकसभा सीट पर जीत का भगवा का परचम लहराया गया उनमें जयपुर को छोड़कर सभी लोकसभा सीट पर भाजपा को वोट प्रतिशत गिरा है। भाजपा इस वक्त हैरान और परेशान है। उसे कुछ अंदाज तो था पर इतनी बुरी हालात होगी यह सपने में भी नहीं सोचा था।

भाजपा की जीतीं 14 सीटों के नाम

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने राजस्थान में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, अलवर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ सीट पर जीत हासिल की। बाकी 8 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत का झंड़ा लहराया। तीन सीटों पर गठबंधन के साथियों ने भी जीत दर्ज की। नागौर में आरएलपी, सीकर में सीपीएम और बांसवाड़ा में बीएपी की जीत हुई।
यह भी पढ़ें –

पीएम मोदी पर प्रमोद तिवारी का बड़ा हमला, भाजपा भगवान राम की ‘व्यापारी’ है, ‘पुजारी’ नहीं

BJP को इस बार 9.83 फीसदी वोट कम मिले

अब राजस्थान में भाजपा के वोट शेयर की बात करें तो हालात बहुत खराब है। चुनाव 2019 में भाजपा को सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए कुल 59.07 प्रतिशत वोट मिले थे। वर्ष 2024 के चुनाव में कुल 49.24 प्रतिशत वोट मिले। यह वोट शेयर पिछले चुनाव की तुलना में 9.83 प्रतिशत कम है।

Congress का वोट प्रतिशत जबरदस्त बढ़ा

अब कांग्रेस की बात करें तो चुनाव 2019 में 34.24 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इस बार 37.91 प्रतिशत वोट मिले। राजस्थान में भाजपा के 14 प्रत्याशियों की जीत हुई लेकिन 14 में से 13 लोकसभा क्षेत्रों में मिले वोट शेयर में काफी कमी आई। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा के राव राजेंद्र सिंह महज 1615 मतों से चुनाव जीत पाए।

राजस्थान में चुनाव 2024 में राजनीतिक दलों का वोट शेयर देखें

भाजपा – 49.24 प्रतिशत वोट
कांग्रेस – 37.91 प्रतिशत वोट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी – 1.80 वोट
सीपीआई (एम) – 1.97 वोट
बसपा – 0.74 फीसदी वोट

बाड़मेर में सबसे अधिक 42,48 प्रतिशत वोट शेयर घटा

बाड़मेर में सबसे अधिक 42,48 प्रतिशत वोट शेयर घटा। कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल को 41.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि रविंद्र सिंह भाटी को 34.7 फीसदी वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को सिर्फ 17 प्रतिशत वोट मिले। सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत घटने के मामले में श्रीगंगानगर दूसरे स्थान पर है जहां 16 फीसदी वोट शेयर कम हुआ।

राजस्थान के लोस सीट में BJP का कितना वोट शेयर घटा

बाड़मेर – 42.48
गंगानगर – 16.64
जयपुर ग्रामीण – 15.28
भरतपुर – 15.25
बांसवाड़ा – 14.39
झुंझुनूं – 13.74
चूरू – 13.68
दौसा – 13.51
नागौर – 10.66
उदयपुर – 10.65
पाली – 10.19
भीलवाड़ा – 9.67
अलवर – 9.62
बीकानेर – 9.14
करौली धौलपुर – 9.13
कोटा – 8.19
चित्तौड़गढ़ – 8.12
सीकर – 7.53
टोंक सवाई माधोपुर – 6.98
जोधपुर – 5.84
राजसमंद – 5.31
झालावाड़ – 3.9
अजमेर – 2.35
जालौर – 1.85।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में भाजपा 11 सीटों पर लोस चुनाव हारीं, जिन 14 सीटों पर जीतीं वहां भी हुआ जबरदस्त घाटा

ट्रेंडिंग वीडियो