
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में इस बार मानसून खूब मेहरबान रहा है। कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई, जिससे कई बार बाढ़ जैसे हालात भी बने, लेकिन अब बरसात से राजस्थान को निजात मिलने जा रही है। मानसून की विदाई से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई है। मौसम विभाग ने मानसून की विदाई को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण पश्चिम मानसून की पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से विदाई को लेकर घोषणा की है। गौरतलब है कि इस बार मानसून पिछली बार की तुलना में कुछ दिन पहले विदाई ले रहा है।
बताते चलें कि मौसम विभाग देश में मानसून की विदाई का घोषणा तब करता है, जब किसी क्षेत्र में लगातार कम से कम पांच दिनों तक बारिश बंद रहती है। इसके अलावा निचले क्षोभमंडल में एक एंटीसाइक्लोन बनता है। वहीं, उपग्रह जल वाष्प इमेजरी और टेफिग्राम में नमी की मात्रा कम दिखनी चाहिए। इन सभी वजहों से मानसून की विदाई की घोषणा की जाती है।
राजस्थान में इस साल कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 59% अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, इस साल मानसून की विदाई पिछले सालों की अपेक्षा कुछ दिन पहले हो रही है। वर्ष 2022 और 2023 में मानसून की विदाई 3 अक्टबूर को हुई थी। 2001 से 2023 तक का आंकड़ा देखा जाए तो 2013 में 17 अक्टूबर को सबसे लेट विदाई हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश ने यहां 107 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 1918 में 800 एमएम से भी ज्यादा बारिश प्रदेश में रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि 1 जून 2024 से लेकर 22 सितंबर 2024 तक प्रदेश भर में कुल 671.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में 910.3 एमएम और पश्चिमी राजस्थान में 482.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।
01 जून से 22 सितंबर 2024 तक राजस्थान के इस जिले में हुई इतनी बारिश
दौसा 1403.4 एमएम
सवाई माधोपुर 1280.1 एमएम
करौली 1240.5 एमएम
धौलपुर 1211.8 -एमएम
टोंक 1111.3 एम-एम
प्रतापगढ़ 1076.7 एमएम
बारां 1067.3 एमएम
बूंदी 1051.8 एमएम
बांसवाड़ा 996.9 एमएम
जयपुर 985.4 एमएम
अलवर 945.6 एमएम
भरतपुर 923.2 एमएम
सिरोही 908.3 एमएम
कोटा 898.5 एमएम
भीलवाड़ा 853.6 एमएम
अजमेर 818.6 एमएम
झालावाड़ 815.5 एमएम
चित्तौड़गढ़ 815.1 एमएम
पाली 779.7 एमएम
राजसमंद 783.7 एमएम
डूंगरपुर 730.4 एमएम
उदयपुर 676.2 एमएम
नागौर 656.5 एमएम
सीकर 627.9 एमएम
झुंझुनू 550.5 एमएम
चूरू 536.3 एमएम
जोधपुर 507.6 एमएम
जालौर 463.1 एमएम
बाड़मेर 442.02 एमएम
जैसलमेर 427.4 एमएम
बीकानेर 422.5 एमएम
हनुमानगढ़ 327.9 एमएम
श्री गंगानगर 308.5 एमएम
Updated on:
24 Sept 2024 04:25 pm
Published on:
24 Sept 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
