30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain: राजस्थान में गर्मी के बीच मानसून को लेकर आई खुशखबरी, 9-10 जून को कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

2 min read
Google source verification
rajasthan monsoon update

Photo- Patrika

Monsoon Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में पारा 45 पार पहुंच रहा है। शनिवार को जैसलमेर-बीकानेर में सबसे अधिक पारा दर्ज किया गया। ऐसे में भीषण गर्मी से परेशान लोग राहत को लेकर मानसून का इंतजार कर रहे है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 20 जून तक मानसून आने की संभावना जताई है। इंतजार बस खत्म होने जा रहा है। अब सिर्फ 12 दिन ही बाकी रह गए है। विभाग के अनुसार मानसून बांसवाड़ा जिले के रास्ते दस्तक दे सकता है। अगर आईएमडी की मानें तो पूरे राजस्थान में मानसून आने में करीब एक माह का वक्त लगेगा।

8 से 10 जून तक चलेगी धूलभरी आंधी

फिलहाल राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। लू का नया दौर लौट सकता है। अगले 7 दिनों तक राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। उत्तर-पश्चिमी में बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में 10 जून तक अधिकतम पारा 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में 8 से 10 जून के दौरान धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।

18 शहरों में पारा पहुंचा 41 पार

उधर, जैसलमेर में जहां दिन का पारा 45.3 और बीकानेर में 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। 18 शहरों में पारा 41 डिग्री से अधिक पारा दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र के अनुसार तीन शहरों में रात का पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में अधिकांश भागों में मौसम शुष्क व तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Update : राजस्थान में मानसून को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, बस करें थोड़ा इंतजार