
राजस्थान और एमपी में दहशत मचाने वाला राणा गिरफ्तार, एएसआई को गोली मारने सहित कई मामले
जयपुर. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान व मध्यप्रदेश सीमा पर वांटेड कमल सिंह उर्फ कमल राणा व उसके चार साथियों को महाराष्ट्र के शिरडी की एक होटल से पकड़ा। क्राइम ब्रांच ने शिरडी पुलिस की मदद से 60 पुलिसकर्मियों की 6 पुलिस टीम बनाई और रविवार रात करीब 4 घंटे में शिरडी के 400 होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, तब जाकर आरोपी अपने साथियों के साथ एक होटल में छिपा मिला।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी कमल सिंह पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार रुपए और मध्यप्रदेश पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम रख रखा था। सर्च के दौरान आरोपी कमल सिंह के साथ उसके साथी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू, वीरेंद्र व चन्द्र सिंह को भी पकड़ा गया।
40 से अधिक प्रकरण दर्ज, एएसआई के गोली मारी थी
-5 जून को नीमच में राजस्थान पुलिस के एएसआई नारूलाल को गोली मारकर अपनी गैंग के सदस्य को छुड़ा ले गया था। इसके बाद आरोपी शिरडी भाग गया।
-कमल सिंह के खिलाफ दोनों राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों को लेकर 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
-आरोपी जालोर जेल तोड़कर भाग चुका। कस्टडी से फरार होने का एक अन्य मामला भी है।
ऐसे पकड़ा गया कुख्यात
एएसपी आशाराम चौधरी ने बताया कि कमल ठिकाने बदलता रहता है। उसके शिरडी पहुंचने की पुख्ता सूचना थी। पुलिस ने होटलकर्मियों को वांटेड का फोटो दिखाया तो उन्होंने आरोपी की पहचान कर ली। तब आरोपी और उसके साथियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास 80 मोबाइल सिम, 8 मोबाइल और 13 डोंगल मिले। आरोपी इंटरनेट कॉल पर ही गैंग के गुर्गों से बातचीत करता था।
Published on:
19 Jun 2023 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
