6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राजस्थान एमएसएमई शिखर सम्मेलन डेजर्ट ब्लूम का आयोजन

राजस्थान एमएसएमई शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान एमएसएमई शिखर सम्मेलन डेजर्ट ब्लूम का आयोजन

राजस्थान एमएसएमई शिखर सम्मेलन डेजर्ट ब्लूम का आयोजन

जयपुर। जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी एनएएसी, बिट्स टेक और राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) के सहयोग से दो दिवसीय राजस्थान एमएसएमई शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका उद्देश्य छोटे, बड़े और सामान्य व्यवसाय वाले व्यापारियों को विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए एकजुट करना है। मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा, निदेशक एमएसएमई राजस्थान ने टीम भावना के साथ काम करने पर बल दिया और कहा की आपूर्ति चेन पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने ये भी बताया कि व्यापार संबंधी योजनाओं को कैसे सत्यापित करें।

कार्यक्रम में की नोट वक्ता के रूप में बोलते हुए सिडबी के महाप्रबंधक तथा रीजनल इंचार्ज अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत के कुल निर्यात में 45% हिस्सेदारी एमएसएमईस की है तथा साथ ही यह भी बताया कि सिडबी एमएसएमई के लिए वेंचर कैपिटल प्रदान कर रहा है। उन्होंने सिडबी के द्वारा कोविड–19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। श्री पाण्डेय ने ये भी कहा की सिडबी निचले सूक्ष्म स्तर के उद्यमों को बिना किसी कोलेटरल के चलन छूट के माध्यम से समर्थन कर रहा है।

वीजीयू के वाइस चेयरपर्सन डॉ. के आर बगड़िया ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के पीछे भागने के बजाय उन्हें स्टार्टअप पर ध्यान देना चाहिए। आरसीसीआई के अध्यक्ष डॉ. के एल जैन ने दोषरहित उत्पादों के उत्पादन पर जोर दिया और कहा कि स्टार्टअप्स के लिए पांच साल की तैयारी आवश्यक है।