
राजस्थान के नए सीएम को बड़ा अपडेट, अभी-अभी आई बड़ी खबर
राजस्थान के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कौन होगा सीएम ? किसे कुर्सी पर बैठाया जाएगा ? इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वार्ताओं का दौर जारी है। बैठकों का दौर जारी है। मगर किसी नतीजें पर अब तक आलाकमान नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के लिए भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नाम का एलान किया है। अब ये पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे। तावड़े अभी राष्ट्रीय महासचिव हैं, जबकि पांडेय राज्यसभा सांसद हैं।
रविवार तक हो सकती है विधायक दल की बैठक
राजस्थान में रविवार तक विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, जिसमें ये पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे। यहां सीएम का नाम तय होगा। इसके बाद पॉर्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में आधिकारिक नाम की घोषणा की जाएगी।
एमपी और छत्तीसगढ़ में भी लगाए पर्यवेक्षक
राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक लगाया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Published on:
08 Dec 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
