11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan New District : डीजीपी ने तय किए 19 जिलों का क्षेत्राधिकार

Rajasthan New District : पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर क्षेत्राधिकार तय कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan New District

Rajasthan New District : राजस्थान के नवगठित जिलों में प्रशासनिक कार्यों की गति तेज हो गई है। फिर चाहे वह नए कार्यालय के लिए जमीन तलाशने की बात हो या फिर उनके लिए वित्त प्रबंधन की। इतना ही नहीं इसका सीधा सा असर अब जनसुनवाई पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। कई जिलों में जनसुनवाई की शिकायत आधी रह गई है।

इसी बीच पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर क्षेत्राधिकार तय कर दिए हैं। अब प्रदेश के नवगठित जिलों के पुलिस अधीक्षक निर्धारित क्षेत्र के अनुसार कार्य करेंगे। गौरतलब है कि हाल की में प्रदेश में 19 नए जिलों का गठन किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकार के जिलों से कम से कम 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता (कांस्टेबल से लेकर उप निरीक्षक तक सभी रैंक में) अपने नए बिजली, पान जिलों को उपलब्ध करवाएंगे।

यह जाब्ता नए जिलों के पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में काम करेगा। वहीं नए जिलों के क्षेत्राधिकार में आने वाले पुलिस थानों, चौकियों उप अधीक्षक कार्यालयों और अन्य सभी पुलिस कार्यालयों में वर्तमान में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी खुद ही नए जिलों में समायोजित हो जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग