14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan New Districts: राजस्थान के नए जिलों में से कितने जिले हो सकते रद्द! अब आया बड़ा अपडेट

राजस्थान के 17 नए जिलों में से कितने जिले रद्द हो सकते है, इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

नए जिलों पर मंथन के लिए बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति के सदस्य विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने जिलों को लेकर आंदोलन करने वालों पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बिना मापदंड जिले बने और अब आंदोलन करने वालों को लग रहा है उनके जिले गलत बने हैं।

उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जो आंदोलन करने वाले हैं ये वो लोग हैं जिनके मन में वहम है कि उनके जिले का गठन पूरी तरह से गलत या नॉर्म्स के अनुसार नहीं हुआ, केवल राजनीतिक लाभ के लिए हुआ। गंगापुर, सांचोर में विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि जिला नहीं रहा तो भी क्षेत्र के निवासियों के साथ अन्याय नहीं होगा और जो जिले नॉर्म्स के अनुसार बने हैं, उनसे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के ये 2 नए जिले सबसे पहले होंगे रद्द! सरकार के इस आदेश से मिले बड़े संकेत

जितने नए जिले बने, वहां कांग्रेस प्रतिनिधि हारे

पटेल ने कहा कि कांग्रेस राज में जितने जिलों का गठन हुआ, वहां जितने कांग्रेस जनप्रतिनिधि थे सब के सब चुनाव हारे। बालोतरा वाले मदन प्रजापत जिले की मांग लेकर बिना जूते पहने नंगे पैर घूमे, जिला बन गया फिर भी हार गए। सांचोर जिला बना फिर भी सुखराम विश्नोई चुनाव हार गए। बाबूलाल नागर ने दूदू को जिला बनवाया, वो भी हार गए।

पटेल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जिलों की समीक्षा कर निर्णय किया जाएगा। नए जिलों पर जनगणना की रोक के मामले में कहा कि अगर हमें लगेगा जिला कम करना है या बनाना है या अल्टरेशन करना है तो हम विचार करेंगे और परमिशन लेंगे। उन्होंने कहा कि एक जिले को पूर्णता धारण करने में 10 साल का समय लगता है तब वह जिला परिपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘सरकार OPS योजना को अविलंब लागू करे’ सरकारी कर्मचारियों ने रखी मांग