Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Story का हुआ खौफनाक अंत… रात को प्रेमी से मिलने पहुंची थी प्रेमिका

Jaipur police: आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि नियमानुसार दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
love affair

Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस से आज सवेरे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पेड़ पर एक ही फंदे से लटके दोनो शवों के बारे में आमेर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस दौड़ी और उसके बाद शवों को नीचे उतारकर आमेर स्थित सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। पुलिस कल रात से ही उनको तलाश कर रही थी। साथ ही परिवार वाले लोग भी तलाश में जुटे हुए थे।

आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि नियमानुसार दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

आमेर पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं। युवक की पहचान जमवारामगढ़ निवासी मुकेश और युवती की पहचान आमेर निवासी निशा के रुप में हुई है। दोनो कल शाम से लापता थे। आमेर पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी। दोनों के ही परिजन लगातार दोनों का मोबाइल फोन ट्राई कर रहे थे, लेकिन फोन स्वीच ऑफ थे। उधर पुलिस और इधर परिवार के लोग तलाश करने में जुटी हुई थी कि आज सवेरे वही हुआ जिसका डर था। दोनो ने सुसाइड कर लिया था। आमेर पुलिस इस बारे में दोनों के ही परिवार से भी पूछताछ कर रही है।