16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan paper leak case: स्पर्धा चौधरी ने किरोड़ी लाल मीणा को भेजा मानहानि का नोटिस

आरएलपी की महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना पर मानहानि का दावा किया है।

2 min read
Google source verification
spardha_chaudhary.jpg

जयपुर। आरएलपी की महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना पर मानहानि का दावा किया है। मीना ने पेपर लीक मामले में स्पर्धा पर भी आरोप लगाए थे। स्पर्धा ने मानहानि का नोटिस सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा है कि हवा के तीर हवा हुए अब सच का सामना कीजिए। चौधरी ने लिखा कि किरोड़ी मीना मीडिया में सार्वजनिक झूठे आरोप लगाते हैं। आशा है उसी तरह मेरे द्वारा भेजे मानहानि नोटिस का जवाब भी मीडिया के सामने सार्वजनिक करेंगे। अन्यथा लगाए गए हर आरोप का सबूत सार्वजनिक करें।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: पिछले चुनाव में निर्दलियों ने बिगाड़ा जीत का गणित, 5 सीटों पर कर दिया था ऐसा खेल

गौरतलब है कि बीते दिनों सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की महिला विंग अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी का नाम लेते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पेपर लीक प्रकरण में खोड़निया और चौधरी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि पेपर लीक के मुख्य सरगना सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड ने बताया कि ढाका को सरकार गिरफ्तार नहीं करेगी, वरना कई मंत्री और एमएलए सेंट्रल एजेंसियां की रिडार पर आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ने उतरे AIMIM चीफ ओवैसी, किया ऐसा बड़ा दावा

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया ने ही बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का मेंबर बनवाया, उसी ने पेपर की जिम्मेदारी भी दिलवाई। कुछ पेपर नहीं, सभी पेपर लीक हुए हैं, इसमें चेयरमैन भी शामिल। सांसद ने कांग्रेस की पूर्व महिला नेत्री और हालिया आरएलपी पार्टी की महिला विंग अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी पर भी पेपर लीक में शामिल होने के आरोप लगाए। उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से स्पर्धा चौधरी को पार्टी से हटाने की भी अपील की थी।