scriptRajasthan Patrika Foundation Day Celebration at Albert Hall Jaipur | राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस: अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, नजर आएगा नियाग्रा फॉल | Patrika News

राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस: अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, नजर आएगा नियाग्रा फॉल

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2023 09:57:12 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

गुलाल आतिशबाजी: ऐतिहासिक शाम के लिए गुलाबीनगर के लोग तैयार, आज अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, जयपुर में नजर आएगा नियाग्रा फॉल, आसमान में लहराते दिखेंगे रंगीन चक्र

Rajasthan Patrika Foundation Day Celebration at Albert Hall Jaipur

जयपुर.

राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आज (5 मार्च, रविवार) अल्बर्ट हॉल पर गुलाल आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखेगा। कार्यक्रम की तैयारी कर रहे शोरगरों के अनुसार इस तरह के नजारे बेहद कम ही दिखते हैं। होली से पहले शहरवासियों को यह शाम जीवन भर याद रहेगी। इस दिन गुलाल आतिशबाजी से आसमां सतरंगी हो जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.