जयपुरPublished: Mar 05, 2023 09:57:12 am
Nakul Devarshi
गुलाल आतिशबाजी: ऐतिहासिक शाम के लिए गुलाबीनगर के लोग तैयार, आज अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, जयपुर में नजर आएगा नियाग्रा फॉल, आसमान में लहराते दिखेंगे रंगीन चक्र
जयपुर.
राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आज (5 मार्च, रविवार) अल्बर्ट हॉल पर गुलाल आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखेगा। कार्यक्रम की तैयारी कर रहे शोरगरों के अनुसार इस तरह के नजारे बेहद कम ही दिखते हैं। होली से पहले शहरवासियों को यह शाम जीवन भर याद रहेगी। इस दिन गुलाल आतिशबाजी से आसमां सतरंगी हो जाएगा।