
राजस्थान के निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कुछ लोगों के साथ किसी पुजारी के दरबार में बैठे दिख रहे हैं। पूजा के दौरान विधायक पुजारी से पूछते हैं, 'कोई अड़चन तो नहीं आएगी इस बार के चुनाव में?' फिर पुजारी के जवाब में कहते हैं, 'ये बात तो सही है, मेहनत तो करनी पड़ेगी, बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलेगा।'
हालांकि ये वीडियो कब और कहा का है ये साफ़ नहीं है और पत्रिका डिजिटल भी इस वीडियो की पसहति नहीं करता। लेकिन इस वीडियो में नज़र आ रही विधायक ओम प्रकाश हुडला की राजनीतिक मंशाएं साफ़ देखी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि ओम प्रकाश हुडला महवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे पूर्ववर्ती सरकार के दौरान राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
Published on:
30 May 2023 03:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
