scriptराजस्थान के लागों के लिए गुड न्यूज, एक जुलाई से मिलने जा रही ये छूट | Rajasthan Religious places in rural areas to reopen from July 1 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के लागों के लिए गुड न्यूज, एक जुलाई से मिलने जा रही ये छूट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे धार्मिक स्थल, जिनमें सीमित संख्या में श्रद्धालु आते हैं, को 1 जुलाई से खोले जाने की छूट दी है।

जयपुरJun 29, 2020 / 01:21 pm

Santosh Trivedi

gehlot.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे धार्मिक स्थल, जिनमें सीमित संख्या में श्रद्धालु आते हैं, को 1 जुलाई से खोले जाने की छूट दी है। इन धर्मस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के सभी उपायों की पालना अनिवार्य रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में केवल उन्हीं धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी जहां सामान्य दिनों में प्रतिदिन 50 या इससे कम लोग आते हैं। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बंद हुए धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जिला कलक्टरों की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटियों के सुझावों के आधार पर शहरों में सभी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाए।

क्वारंटीन अनिवार्यता भी हटाई
मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से राजस्थान आने वाले व्यक्तियों के लिए 14 दिन के होम क्वारेंटाइन की अनिवार्यता को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले व्यक्तियों के लिए 14 दिन की होम क्वारेंटाइन अवधि की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। लेकिन ऐसे लोग स्वेच्छा से अपनी आवाजाही को सीमित रखें तथा संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं एवं लक्षण होने पर अविलम्ब जांच करवाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।

जागरूकता अभियान अब 7 जुलाई तक मुख्यमंत्री ने 21 से 30 जून तक प्रदेशभर में चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में जागरूकता के महत्व तथा इस अभियान की सफलता को देखते हुए इस अभियान को 7 जुलाई तक बढ़ाया जाए।

Home / Jaipur / राजस्थान के लागों के लिए गुड न्यूज, एक जुलाई से मिलने जा रही ये छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो