scriptराजस्थान में कोरोना के 10 हजार पार नए मामले, रेकॉर्ड 42 मौतें, जोधपुर के बाद अब कोटा में भी मौतों का कहर | Rajasthan reports 10514 new COVID19 cases and 42 deaths today | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना के 10 हजार पार नए मामले, रेकॉर्ड 42 मौतें, जोधपुर के बाद अब कोटा में भी मौतों का कहर

प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार घातक होता जा रहा है। एक दिन पहले जोधपुर में 17 मौतों के बाद अब कोटा में मौतों का कहर बरपा और 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई हैं।

जयपुरApr 18, 2021 / 06:21 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan reports 10514 new COVID19 cases and 42 deaths today

प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार घातक होता जा रहा है। एक दिन पहले जोधपुर में 17 मौतों के बाद अब कोटा में मौतों का कहर बरपा और 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई हैं।

जयपुर। प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार घातक होता जा रहा है। एक दिन पहले जोधपुर में 17 मौतों के बाद अब कोटा में मौतों का कहर बरपा और 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में रेकार्ड 42 मौतों के साथ नए संक्रमित अब 10 हजार के आंकड़े को पार कर 10514 दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस 67387, कुल संक्रमित 414869 और कुल मौतें 3151 हो गई हैं।
जयपुर और जोधपुर जिले में नए संक्रमण में जबदरस्त बढ़ोत्तरी हुई है। जयपुर में नए संक्रमित 2 हजार के नजदीक पहुंचकर 1963 और जोधपुर में 1695 सामने आए हैं। भीलवाड़ा और चूरू जिले में विधानसभ उप चुनाव मतदान के अगले ही दिन संक्रमण तेजी से बढ़ा है। भीलवाड़ा में 550 मामले मिले हैं। जबकि अभी तक के शिकार चूरू जिले में भी 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं।
छोटे जिलों में भी विस्फोटक बढ़ोत्तरी
बड़े जिलों के साथ ही अब तक अछूते रहे और छोटे जिलों बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा और धोलपुर में संक्रमित विस्फोटक संख्या में सामने आने लगे हैं।

जोधपुर में 7, जयपुर और उदयुपर में 4-4 मौत
कोटा की 13 मौतों के अलावा 7 जोधपुर, 4-4 उदयपुर और जयपुर, 3 बीकानेर, 2-2 अलवर और चूरू सहित एक-एक मौत भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, नागौर, राजसमंद, और सीकर में दर्ज की गई है।
जयपुर में एक्टिव मामले 13030
नया संक्रमण तेजी से बढऩे के साथ ही अब जयपुर जिले में 13030 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि 8302 जोधपुर, 7887 उदयपुर, 5784 कोटा, 3823 भीलवाड़ा, 3008 अलवर और 2435 अजमेर जिले में हैं।
रिकवरी दर अब मात्र 82.99
प्रदेश में रिकवरी दर का ग्राफ भी नए संक्रमित बढऩे के साथ तेजी से घट रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से पहले 98 प्रतिशत से अधिक चल रही रिकवरी दर अब करीब 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.99 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।
विधायक कागजी और पूनिया भी संक्रमित
तेजी से बढ़े संक्रमण के बीच अब कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और कृष्णा पूनिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

यहां मिले संक्रमित
जयपुर 1963, जोधपुर 1695, कोटा 1116, उदयपुर 1001, अलवर 546, भीलवाड़ा 550, अजमेर 350, बूंदी 350, बीकानेर 330, डूंगरपुर 201, सीकर 197, दौसा 187, राजसमंद 155, गंगानगर 150, हनुमानगढ़ 150, धोलपुर 127, बारां 112, झालावाड़ 111, चूरू 108, सिरोही 107, नागौर 101, टोंक 102, झुंझुनूं 99, करौली 97, चित्तोडगढ़़ 95, पाली 92, भरतपुर 88, सवाईमाधोपुर 86, जालोर 68, बाड़मेर 53, बांसवाड़ा 47, जैसलमेर 43, प्रतापगढ़ 37
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 7760082
कुल पॉजिटिव 414869
रिकवर एवं डिस्चार्ज 344331
कुल मौत 3151

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना के 10 हजार पार नए मामले, रेकॉर्ड 42 मौतें, जोधपुर के बाद अब कोटा में भी मौतों का कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो