6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways यात्रियों के लिए नाइट कर्फ़्यू में रहेगी छूट

रोडवेज बसों में सफर करने के लिए कर्फ़्यू पास की आवश्यकता नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Roadways यात्रियों के लिए नाइट कर्फ़्यू में रहेगी छूट

Rajasthan Roadways यात्रियों के लिए नाइट कर्फ़्यू में रहेगी छूट

जयपुर

राज्य सरकार की ओर से 13 जिलों में नाइट कर्फ़्यू लगाने के बाद आमजन में संशय है कि क्या नाइट के दौरान यात्रा कर सकते है? बस स्टैंड पर आने—जाने में कोई परेशानी तो नहीं होगी? बता दें कि यात्रियों पर यह नाइट कर्फ़्यू लागू नहीं होगा। उन्हें छूट रहेगी। ना ही रोडवेज बसों से यात्रा करने के लिए बस स्टैंड आने-जाने के लिए कर्फ़्यू के दौरान किसी पास की आवश्यकता होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने रोडवेज कार्मिकों को मान संचालन प्रक्रिया की सख्ती से पालन कर बसों को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।

इन जिलों में लगा है नाइट कर्फ़्यू

एक दिसंबर 2020 से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिलों की नगरीय सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। इसमें बसों के लिए बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को छूट प्रदान की हुई है।

नो—मास्क नो—एंट्री

प्रबंध निदेशक सिंह ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस व बस स्टैंड में 'नो-मास्क नो-एंट्री' का सख्ती से पालन करे। बस को यात्रा से पहले एवं बाद में सैनिटाइज करे। बस स्टैंड पर बार-बार हाइपो क्लोराइड से सैनिटाइज करवाते रहे। यात्री भीड़ की समस्या से बचने के लिए रोडवेज ( Rajasthan Roadway Bus ) की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से ऑनलाईन टिकट बुक कराएं।