
रोडवेज अब लग्जरी बसों के नए रूट शुरू कर राजस्व बढ़ाने में जुटी
जयपुर। घाटे से जूझ रही रोडवेज अब नए रूट शुरू कर राजस्व तलाशने में लगी है। सभी डिपो नए-नए रूट की तलाश कर रहे हैं, जहां पर लग्जरी और सुपर लग्जरी बसें चला कर यात्रियों को सुविधा देने के साथ ही राजस्व बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि कई ऐसे रूट हैं, जहां पर रोडवेज की लग्जरी सेवाएं अब तक शुरू नहीं थी। ऐसे में वहां पर धीरे-धीरे अब लग्जरी सेवाओं को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
इसी कड़ी में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जोधपुर से बीकानेर के लिए एसी सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है।राजस्थान रोडवेज की यह बस जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर वाया नागौर, नोखा होते हुए रात 10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में सुबह यह बस 5.25 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह सुपर लग्जरी बस सेवा लगभग 4.30 घण्टे में जोधपुर से बीकानेर के बीच की दूरी तय करेगी। जोधपुर से बीकानेर मार्ग पर प्रति यात्री किराया 417 रूपए, महिला यात्री किराया 330 रूपए एवं बालक यात्री किराया 225 रूपए निर्धारित किया गया है। जोधपुर-बीकानेर मार्ग पर नागौर, खींवसर, नोखा, देशनोक जाने वाले यात्रियों को भी इस बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
Published on:
31 Jan 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
