1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs GT T20 Match : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस का मैच SMS स्टेडियम में आज, जयपुर ट्रेफिक में बड़ा बदलाव, जानें नई व्यवस्था

RR vs GT T20 Match : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस का मैच SMS स्टेडियम में आज 28 अप्रेल को है। इसके तहत जयपुर ट्रेफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। जानें नई ट्रेफिक व्यवस्था।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Royals and Gujarat Titans T20 Match Today at SMS Stadium Jaipur Traffic Big Change know New System

RR vs GT T20 Match : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के बीच आइपीएल टी20 क्रिकेट मैच सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

1- यूनिवर्सिटी गेट की ओर से यूनिवर्सिटी मोड़ टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
2- टोंक रोड पर यातायात को वाहनों के अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मैच के दर्शकों के वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को गांधी नगर मोड़ से गांधी सर्कल की तरफ एवं आरबीआई कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
3- वाहनों के अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को दर्शकों के वाहनों के अलावा जेडीए चौराहा से गांधी सर्कल/त्रिमूर्ति सर्कल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
4- इसी तरह स्टेच्यू सर्कल की ओर से पोलो सर्कल की तरफ आने वाले यातायात को दर्शकों के वाहनों के अलावा स्टेच्यू सर्कल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
5- मैच के दौरान रोड़वेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी-पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्कल, चौमूं हाउस चौराहा से रहेगा।
6- वहीं गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्कल से 22 गोदाम सर्कल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्कल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ सहित आसपास के रास्तों पर सभी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
7- मैच समाप्त होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
8- वीआइपी के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम में साउथ ब्लॉक में की जाएगी।
9- दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबाल/आर्चरी ग्राउंड में की जाएगी।
10- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल/कॉलेज ग्राउंड रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी।
11- उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अंबेडकर सर्कल के पास पार्किग स्थल में और पश्चिमी द्वार से आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग अमरुदों के बाग में पार्क की जाएगी।

यह भी पढ़ें :Jaipur News : राजस्‍थान रॉयल्‍स-गुजरात टाइटंस मैच आज, टिकट की कालाबाजारी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :जयपुर से आई बड़ी खुशखबरी, बाघिन रानी ने 5 शावक जन्मे, एक सफेद 4 हैं गोल्डन बंगाल टाइगर, रचा इतिहास

यह भी पढ़ें :राजस्थान में नए 8 जिलों पर अपडेट, जानें अभी क्या है स्थिति