
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा में इस बार डेढ़ लाख युवा 200 विधानसभा प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। राजस्थान में चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इस विधानसभा चुनाव के लिए नए वोटर के रूप में 1.43 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। निर्वाचन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राजस्थान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस साल की दूसरी तिमाही में अब तक एक लाख 43 हजार 638 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 67 हजार 311 महिलाएं तथा 76 हजार 308 पुरुष मतदाता हैं। गुप्ता ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 68,043 आवेदकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और एक लाख 90 हजार 263 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरक सूची विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : 10 मई को आएंगे पीएम मोदी, साधी जाएगी राजस्थान की 16 विधानसभा
यहां जुड़वाएं अपना नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर चुका लेकिन सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने के लिए ये कार्यक्रम जारी है। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा बीएलओ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Published on:
05 May 2023 06:49 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
