20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan’s import-export business: राजस्थान के आयात—निर्यात कारोबार को लगेंगे पंख

राजस्थान के आयातकों और निर्यातकों को एक और सुविधा मिल गई है। सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Sanganer International Airport ) पर राज्य का तीसरा एयर कार्गो शुरू हो गया। कस्टम कमिश्नर राहुल नागरे ने कहा कि नए कार्गो टर्मिनल ( cargo terminal ) से सीधे आयात निर्यात की अपार संभावनाएं हैं, इससे जेम एंड ज्वैलरी ( Gem & Jewellery ) के साथ कपड़े हैंडीक्राफ्ट मशीनों के पार्ट्स और सब्जी के आयात निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan's import-export business: राजस्थान के आयात—निर्यात कारोबार को लगेंगे पंख

Rajasthan's import-export business: राजस्थान के आयात—निर्यात कारोबार को लगेंगे पंख

राजस्थान के आयातकों और निर्यातकों को एक और सुविधा मिल गई है। सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Sanganer International Airport ) पर राज्य का तीसरा एयर कार्गो शुरू हो गया। कस्टम कमिश्नर राहुल नागरे ने कहा कि नए कार्गो टर्मिनल ( cargo terminal ) से सीधे आयात निर्यात की अपार संभावनाएं हैं, इससे जेम एंड ज्वैलरी ( Gem & Jewellery ) के साथ कपड़े हैंडीक्राफ्ट मशीनों के पार्ट्स और सब्जी के आयात निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी। राजस्थान कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा और सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि नए कार्गो से जेम एंड ज्वेलरी के अलावा अन्य सामान के एक्सपोर्ट इंपोर्ट की संभावनाएं बढ़ गई है। इस मौके पर कस्टम उपायुक्त पारुल सिंघल, रीजनल मैनेजर कार्गो आई क्लास ओपी खुराना भी उपस्थित थे। कार्गो पर सेवाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए कस्टम विभाग ने पिछले दिनों यहां स्टाफ की तैनाती कर दी थी। नए एयर कारगो की कस्टोडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 100 फीसदी सब्सिडरी कंपनी लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विस कंपनी लिमिटेड (आई क्लास) को दी गई है। एयर कार्गो टर्मिनल-1 के पास बने नए भवन में संचालित किया जाएगा।

दो कारगो पहले से ही कर रहे हैं काम

राजस्थान का पहला एयर कारगो का राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम (राजसिको) को सांगानेर हवाई अड्डा परिसर में ही संचालित कर रहा है। इसके अलावा एक निजी क्षेत्र का एयर कारगो भी जयपुर में काम कर रहा है, जो डिग्गी हाउस से संचालित किया जा रहा है। हालांकि इन दोनों एयर कारगो के साथ पिछले कुछ समय से एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने दोनों को ही सिक्योरिटी क्लीयरेंस नहीं दे रखी है। इस वजह से दोनों को यहां से कार्गो कस्टम से क्लियर कराने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली भेजना पड़ रहा है। दिल्ली से ही उन्हें गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है।