scriptराजस्थान में बिगड़ रहे हालात, अजमेर और धौलपुर के बाद अब इस जिले में स्कूल बंद, लगातार 5 दिन की छुट्टी | rajasthan-schools-closed-floods-bharatpur-dholpur-ajmer--school-holiday-rains | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बिगड़ रहे हालात, अजमेर और धौलपुर के बाद अब इस जिले में स्कूल बंद, लगातार 5 दिन की छुट्टी

School closed: अब आज सवेरे भरतपुर जिले में भी अवकाश जारी किया गया है। भरतपुर में आज और परसों स्कूलों का अवकाश रहेगा। कल यानी 13 सितंबर को पहले ही सरकारी अवकाश है।

जयपुरSep 12, 2024 / 08:49 am

JAYANT SHARMA

School closed: राजस्थान में इस बार बारिश साठ फीसदी से भी ज्यादा दर्ज की जा चुकी है। औसत कोटा पूरा होने के बाद अब भी बरसात जारी है। भारी बारिश और बेहाल मैनजमेंट के कारण कई शहरों में इतना पानी भर गया है कि बाढ़ से हालात हो गए हैं। इन हालातों के बीच अब स्कूलों में अवकाश होना शुरू हो गया है। अजमेर और धौलपुर जिले में कक्षा बारह तक अवकाश घोषित किया गया है। अब आज सवेरे भरतपुर जिले में भी अवकाश जारी किया गया है। भरतपुर में आज और परसों स्कूलों का अवकाश रहेगा। कल यानी 13 सितंबर को पहले ही सरकारी अवकाश है।
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में चार दिन नहीं मिलेगी राहत

पूर्वी राजस्थान यानी जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, समेत आसपास के इलाकों में आगामी तीन से चार दिन अभी बारिश से राहत नहीं रहने वाली है। दौसा के नजदीक स्थित सवाई माधोपुर जिले के अधिकतर हिस्से में तो बाढ़ से हालात बन रहे हैं और प्रशासन स्कूलों में अवकाश की घोषणा कभी भी कर सकता है। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर शहर में दर्ज की गई है। यह बारिश लगातार जारी रहने का अलर्ट कर दिया गया है।
भरतपुर में कलक्टर ने कर दिए अवकाश, बिगड़ रहे हालात

भरतपुर में 12 और चौदह सितंबर को अवकाश कर दिया गया है। इसकी सूचना आज जारी की गई है। 13 सितंबर को पहले ही अवकाश है। चौदह के बाद पंद्रह सितंबर को रविवार है और सोलह सितंबर को फिर से सरकारी अवकाश है। उसके बाद 17 सितंबर से स्कूल खुलेंगे। उम्मीद है कि मानूसन का जोर पंद्रह सितंबर तक ही जारी रहेगा। उसके बाद मानसून की रफ्तार काफी हद तक धीमी हो जाएगी। हांलाकि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बिगड़ रहे हालात, अजमेर और धौलपुर के बाद अब इस जिले में स्कूल बंद, लगातार 5 दिन की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो