राजस्थान के पूर्वी हिस्से में चार दिन नहीं मिलेगी राहत पूर्वी राजस्थान यानी जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, समेत आसपास के इलाकों में आगामी तीन से चार दिन अभी बारिश से राहत नहीं रहने वाली है। दौसा के नजदीक स्थित सवाई माधोपुर जिले के अधिकतर हिस्से में तो बाढ़ से हालात बन रहे हैं और प्रशासन स्कूलों में अवकाश की घोषणा कभी भी कर सकता है। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर शहर में दर्ज की गई है। यह बारिश लगातार जारी रहने का अलर्ट कर दिया गया है।
भरतपुर में कलक्टर ने कर दिए अवकाश, बिगड़ रहे हालात भरतपुर में 12 और चौदह सितंबर को अवकाश कर दिया गया है। इसकी सूचना आज जारी की गई है। 13 सितंबर को पहले ही अवकाश है। चौदह के बाद पंद्रह सितंबर को रविवार है और सोलह सितंबर को फिर से सरकारी अवकाश है। उसके बाद 17 सितंबर से स्कूल खुलेंगे। उम्मीद है कि मानूसन का जोर पंद्रह सितंबर तक ही जारी रहेगा। उसके बाद मानसून की रफ्तार काफी हद तक धीमी हो जाएगी। हांलाकि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा।