
मूर्ति बरामद नहीं करने के विरोध में अलीगढ़ के सोप में बंद दुकानें।
अलीगढ़. सोप के भगवान मदनमोहन मन्दिर से मूर्ति छीनकर ले जाने के बाद पुलिस की ढिलाई के विरोध में लोगों ने रविवार को बाजार बंद रखकर विरोध जताया।
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा के नेतृत्व में एएसपी को ज्ञापन सौंपा।
मदन मोहन संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोतीशंकर धाकड़ ने बताया कि 3 सितम्बर की सुबह बाइक पर आए नकाबपोश मन्दिर केे पुजारी के हाथ से भगवान मदनमोहन की मूर्ति छीनकर ले गए थे।
मूर्ति को बरामद नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों ने पांच दिन बाद प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने दस दिन की मोहलत मांगी थी।
अब चालीस दिन बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाने के विरोध में दुकानदारों ने रविवार को कस्बे में प्रतिष्ठान बंद रखे।
नाराज लोगों ने टोंक में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में एएसपी से मूर्ति बरामद करने की मांग की।
Published on:
17 Oct 2016 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
