जयपुर

कांग्रेस विधायक ने की मुख्यमंत्री से राजस्थान कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग

राजस्थानी जयपुर के राजस्थान कॉलेज प्रांगण में उस दिन पूर्व मुस्लिम छात्रों की ओर से खुले में नमाज पढऩे पर वाइस प्रिंसिपल आर एन शर्मा की ओर से उन्हें वहां से हटाए जाने के बाद मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

2 min read
Nov 18, 2021
कांग्रेस विधायक ने की मुख्यमंत्री से राजस्थान कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग


विरोध में छात्र और विवि के शिक्षक
जयपुर।
राजस्थानी जयपुर के राजस्थान कॉलेज प्रांगण में उस दिन पूर्व मुस्लिम छात्रों की ओर से खुले में नमाज पढऩे पर वाइस प्रिंसिपल आर एन शर्मा की ओर से उन्हें वहां से हटाए जाने के बाद मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नमाज़ न अदा करने देने के बाद से शहर के कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से किशनपोल विधानसभा के विधायक अमीन कागज़ी को कॉलेज में नमाज अदा न करने के बारे में शिकायती पत्र भेजे गए थे।
इसके बाद किशनपोल विधानसभा विधायक अमीन कागज़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान कॉलेज में नमाज अदा करने से हटाने वाले वाइस प्रिंसिपल आर एन शर्मा को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है।
जबकि इससे पूर्व, कांग्रेस के ही छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से राजस्थान कॉलेज में मुस्लिम छात्रों के लिए नमाज अदा करने के लिए अलग से जगह आवंटित करने की मांग की गई है।
अमीन कागजी के इस पत्र को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक उनके विरोध में आ गए हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ रूटा के प्रो. जयंत सिंह ने कहा कि वह कागजी के इस कदम का विरोध करते हैं और शुक्रवार को वह इस संबंध में कुलपति प्रो. राजीव जैन से वार्ता करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं छात्र नेता सज्जन सिंह ने कहा कागजी विश्वविद्यालय में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें सिंडीकेट सदस्य के पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में धार्मिक वैमनस्य फैलाने का कार्य कांग्रेस के एमएलए कर रहे हैं । सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कांग्रेस के लोगों के द्वारा की जा रही है। विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है और हम चुप बैठने वाले नहीं हैं । इस तरीके से धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का अधिकार किसी भी एमएलए को नहीं है।

Published on:
18 Nov 2021 11:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर