
कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष निकला नकलची, जीतते ही कहा था- सुधार करूंगा, अब परीक्षा में कर रहा था नकल
जया गुप्ता / जयपुर। कॉमर्स कॉलेज का अध्यक्ष बनते ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार का वादा करने वाला अध्यक्ष खुद ही मंगलवार को नकल करते पकड़ा गया। अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापत बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है और परीक्षा के दौरान पर्ची से नकल कर रहा था। मंगलवार को ईएफएम प्रथम की परीक्षा सुबह के सत्र में थी। कॉलेज की आंतरिक फ्लाइंग ने चैकिंग के दौरान प्रजापत की नकल करते पकड़ा। फ्लाइंग टीम ने पर्ची के साथ ही अध्यक्ष की उत्तर पुस्तिका भी ले ली। बाद में छात्र को नई उत्तर पुस्तिका दी गई। जिसमें पेपर नए सिरे से लिखकर उसने परीक्षा पूरी की। कॉलेज ने अध्यक्ष पर अनफेयर मीन्स (यूएम) का मामला बनाया है। मामला विवि को सुपुर्द कर दिया गया। अब वहां कमेटी जांच करेगी।
कॉलेज के उप प्रधानाचार्य एम.एल.शर्मा ने बताया कि प्रजापत बार-बार टॉयलेट जा रहा था। जिसके कारण इस पर शक हुआ। जब वह टॉयलेट से वापस आया तो परीक्षा कक्ष के गेट पर फ्लाइंग टीम ने तलाशी ली। उसकी जेब में से दस कागज मिले। जिन पर वन-वीक सीरीज को छोटे रूप में लिखा हुआ था।
उधर, अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापत ने कहा कि टॉयलेट के पास कुछ कागज पड़े मिले थे। कोई उनका गलत फायदा न उठा पाए, इस लिए कागज प्रशासन को दिए। मैंने शिक्षक को कागज सुपुर्द किए तो उन्होंने मुझे ही पकड़ लिया।
एक दिन में पकड़े गए थे सात नकलची
गौरतलब है कि कॉमर्स कॉलेज में दो-तीन पहले भी एक साथ एक ही दिन में फ्लाइंग टीम ने सात नकलची छात्रों को पकड़ा था।
अध्यक्ष बनने के बाद किए थे ये बड़े वादे
- छात्रों को नियमित रूप से कक्षा में आने के लिए प्रेरित करूंगा।
- छात्रों की रुचि कक्षा और पढ़ाई में बढ़ाने के लिए सेमिनार करेंगे।
- शिक्षण व्यवस्था सुधरे और छात्रों को कॉलेज से मोह बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
Published on:
12 Mar 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
