जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय यूजी में प्रवेश प्रकिया कल से शुरू होगी। इस बार विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान,कॉमर्स,महाराजा और महारानी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ दस दिन मिलेंगे। इन दस दिनों में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय को सर्वर से निपटना भी बड़ी चुनौती होगी। प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी और दस जून तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। लेकिन गत सालों की तरह इस बार भी सर्वर डाउन रहा तो अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन करने में परेशानी आएगी और हर बार की तरह आवेदन तिथि बढ़ानी होगी। गत कई सालों से विश्वविद्यालय का सर्वर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के शुरूआती दिनों में और अंतिम दिनों से लोड ज्यादा होने पर ठप्प होता रहा है। जिस कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी करनी पड़ी। जिस कारण से शैक्षणिक सत्र भी समय पर शुरू नहीं हो सके है। हालांकि सर्वर की समस्या से निपटने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ.वीके गुप्ता ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा विभाग के अनुसार सर्वर पर अगर कोई समस्या आई तो उसका निपटारा तुरंत होगा और आनलाइन फार्म भरने वाली कंपनी सर्वर पर नजर बनाए रखेगी। इस बार महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की यूजी की साइंट,आटर्स और कामर्स स्ट्रीम में प्रवेश होगे। सबसे ज्यादा सीट महारानी कॉलेज में है जहां सात हजार से अधिक सीट पर प्रवेश होंगे। यूजी की प्रवेश प्रक्रिया दस जून तक चलेगी। वहीं पीजी में भी प्रवेश एंट्रेस टेस्ट यूआरटीपीजी के जरिए होंगे। पीजी के करीब 35 विभागों में प्रवेश के लिए एंट्रेस टेस्ट यूआरटीपीजी के लिए भी आवेदन प्रकिया कल से शुरू होकर दस जून तक चलेगी।