scriptVIDEO: NSUI प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी पर हो गया जानलेवा हमला, अब फ्लैगमार्च कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर रही पुलिस | Rajasthan University Student Union Election 2018, Police Flag march | Patrika News
जयपुर

VIDEO: NSUI प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी पर हो गया जानलेवा हमला, अब फ्लैगमार्च कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर रही पुलिस

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 30, 2018 / 10:25 am

Nakul Devarshi

rajasthan university
जयपुर।

राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार देर रात एसएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और अध्यक्ष प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया पर जानलेवा हमले के बाद कैम्पस में माहौल गर्मा गया है। शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। गुरुवार सुबह पुलिस ने कैम्पस में जगह-जगह फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का सन्देश दिया।
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात चुनाव प्रचार से लौट रहे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अध्यक्ष प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया व उनके समर्थकों पर लगभग दर्जन भर छात्रों ने जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर व उसके बाहर स्थित छात्रावासों की तलाशी ली। लेकिन पुलिस को वहां से हमलावरों को लेकर कोई खास सुराग नहीं मिल पाया।
हमले के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में लेकर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है। सुबह-सुबह पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में फ्लैग मार्च कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ किया। हमले के पीछे चुनावी टसल या पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हमले के बाद एनएसयूआई समर्थक अस्पताल परिसर व विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास बड़ी संख्या में जमा है। पुलिस इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस एनएसयूआई समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील कर रही है।
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान होना है। एडिशनल डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है। घायल पूनिया व रणवीर ने हमला करने को लेकर किसी भी आरोप नहीं लगाया है। लेकिन पुलिस इन सब स्थितियों को ध्यान में रखकर पूरी तरह से मुस्तैद है।
… इधर, प्रचार प्रचार खत्म, अब व्यक्तिगत संपर्क करेंगे प्रत्याशी
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों ने दम-खम झोंक दिया। दिनभर विवि और संघटक कॉलेजों में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए घूमते रहे। मतदाताओं को अलग-अलग तरीकों से रिझाया। इसी बीच विवि में संगठन के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवार आमने-सामने हो गए। समझाइश के बाद भी जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
एक साथ पहुंचे उम्मीदवार, एक दूसरे पर करने लगे टिप्पणी

विवि में दोपहर 2 बजे एबीवीपी, एनएसयूआइ और निर्दलीय उम्मीदवार समर्थकों संग एक साथ विवि में पहुंच गए। लाइब्रेरी के सामने समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रनेता समर्थकों के साथ एक-दूसरे पर टिप्पणी करने लगे। छात्र नेता लाइब्रेरी के गेट पर छज्जे पर चढ़ गए और एक दूसरे को उकसाने लगे। इतने में ही पुलिस व विवि प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंच गए। समझाने पर भी वे नहीं माने। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा। पुलिस 3 छात्रों को गांधीनगर थाने ले गई। इनमें निर्दलीय प्रत्याशी विनोद जाखड़ और एबीवीपी के महासचिव पद के प्रत्याशी दिनेश गरेड भी थे। पुलिस व छात्रों की भाग-दौड़ में एनएसयूआई के प्रत्याशी चेतन यादव के कपड़े भी फट गए। एक छात्र को अंगुली पर चोट भी आई है।
ज्ञापन लेकर वापस भेजा
शहर में जगह-जगह यूनीपोल पर एबीवीपी के होर्डिंग्स लगाने के विरोध में एनएसयूआइ के पदाधिकारी विरोध करने देर शाम विवि पहुंचे। सूचना मिलते ही विवि के बाहर मुख्य द्वार पर क्यूआरटी, थाने व आरएसी का जाप्ता भारी संख्या में तैनात हो गया। आइ-डी कार्ड के साथ भी छात्र-छात्राओं को विवि परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। एनएसयूआइ के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनियां, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा व अन्य पदाधिकारी विवि पहुंचे। पुलिस ने बातचीत कर उन्हें कुलपति से मिलने के लिए भेज दिया। पदाधिकारियों ने कुलपति से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से एबीवीपी को समर्थन कर रही है। सरकारी स्थानों पर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।
छपकर पहुंचे बैलेट पेपर
मतदान के लिए विश्वविद्यालय प्रेस से बुधवार को बैलेट पेपर छपकर छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) ऑफिस पहुंच गए। डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से गुरुवार को मतदान केंद्रों पर मतपेटियां और बैलेट पेपर भेजे जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। राजस्थान विश्ववद्यालय में मतदान के लिए 91 केंद्र बनाए गए है। मतदान के लिए 200 मतपेटियां मंगवाई गई है।

Home / Jaipur / VIDEO: NSUI प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी पर हो गया जानलेवा हमला, अब फ्लैगमार्च कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर रही पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो