
जयपुर में बारिश का नजारा। फोटो-पत्रिका।
Rajasthan Monsoon News: जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार लगातार बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, जिससे पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
पूर्वी राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां लगातार बनी रहेंगी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इससे किसानों और आमजन को राहत मिल सकती है, लेकिन साथ ही निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी आगामी दिनों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 26 जून से 29 जून के बीच बीकानेर व जोधपुर संभाग में वर्षा की गतिविधियां तेज हो सकती हैं और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
24 Jun 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
