जयपुर

Weather Forecast: अभी-अभी आया मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Weather Forecast हर साल अगस्त महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है, इस बार यही महीना सूखा बीता है। वहीं लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण कुछ जगहों पर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर और दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है।

2 min read
Aug 31, 2023

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। हर साल अगस्त महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है, इस बार यही महीना सूखा बीता है। वहीं लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण कुछ जगहों पर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर और दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है। मौसम केंद्र के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में राजस्थान में बरसात के लिए सिस्टम नहीं बना है। यह बरसात लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण हुई है। बरसात के सीजन में हवा में नमी की मात्रा होती है। दो दिन से तेज धूप के कारण लोकल सिस्टम बना और बारिश हुई। वहीं मौसम विभान ने गुरुवार को अगले तीन घंटे शाम छह बजे तक टोंक, जयपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

सीजन की 95 फीसदी हो चुकी बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 29 अगस्त तक सीजन की 95 फीसदी बारिश हो चुकी है। चार महीने के मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 435.6 मिमी बरसात होती है जबकि अभी तक 416.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून की विदाई तक यह आंकड़ा औसत बरसात को छू लेगा। अगस्त सूखा बीतने के बाद भी बरसात के आंकड़े का सामान्य अवस्था में पहुंचने का बड़ा कारण बिपरजॉय तूफान व जून-जुलाई में हुई अच्छी बरसात है। उस समय सीजन की 90 फीसदी बरसात हो गई थी।

कई दिन के इंतजार के बाद झमाझम बारिश
कई दिन के इंतजार के बाद शहर में बुधवार को बरसात हुई। सुबह की शुरुआत तेज गर्मी से हुई मगर दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। आधे घंटे तक झमाझम बरसात के बाद शाम सुहावनी हो गई। मौसम केंद्र ने 2.3 मिमी बरसात दर्ज की। इतनी कम बरसात के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।

Also Read
View All

अगली खबर