Weather News- राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं और पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर 37.2 डिग्री, जैसलमेर 36.9 डिग्री, बीकानेर 36.3 डिग्री,, चूरू 35.6 डिग्री,जालौर 36.0 डिग्री और श्रीगंगानगर 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं।
Weather News- राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं और पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर 37.2 डिग्री, जैसलमेर 36.9 डिग्री, बीकानेर 36.3 डिग्री,, चूरू 35.6 डिग्री,जालौर 36.0 डिग्री और श्रीगंगानगर 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कम होते ही आने वाले तीन.चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं और अधिकतम पारा दो से चार डिग्री तक बढऩे के आसार है।इसके बाद फिर 13-14 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे फिर से मौसम में बदलाव आएगा और राज्य में फिर से बरसात, आंधी और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा।
यहां के लिए अलर्ट
सोमवार दोपहर से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भरतपुर, जयपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर क्षेत्र में अच्छी बारिश और कहीं.कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी जयपुर में आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.4....... 16.3
भीलवाड़ा 33.0........... 12.4
वनस्थली.............. 15.1
अलवर 31.6........... 13.5
जयपुर 32.2..... 17.3
पिलानी 35.6........... 14.9
सीकर 32.0.................13.5
कोटा 33.1......... 17.4
बूंदी..................................16.0
चित्तौडगढ़़ 34.4............... 13.8
डबोक 31.2..................13.8
बाड़मेर 37.2...............18.5
पाली...................16.0
जैसलमेर 36.9............... 18.5
जोधपुर 35.8...................16.2
फलौदी 37.2.......... 18.4
बीकानेर 36.3.............. 18.0
चूरू 35.6.......... 15.2
श्रीगंगानगर 35.5.......... 15.3
धौलपुर 33.2........15.4
टोंक 33.7.......... 17.4
बूंदी 31.4............ 16.1
अंता 32.9............ 12.6
डूंगरपुर 34.3............ 17.0
संगरिया 33.4............... 12.8
जालौर 36.0........... 13.1
सिरोही 33.8........... 14.1
सवाई माधोपुर 34.0
अलवर 33.8
फतेहपुर 34.7..... 12.7
करौली 33.1............. 13.2